UP: शादीशुदा युवक ने दफ्तर में लड़की की मदद की तो पुलिस ने पकड़कर जबरन फिर करा दी शादी!

बृजेश उपाध्याय

जब पत्नी को पता चला कि पति ने दफ्तर की लड़की यानी अपनी सहकर्मी से शादी कर ली है तो बवाल मचना तो तय ही था. पत्नी ने आसमान सिर पर उठा लिया. झट से 5 साल की बेटी को गोद में लेकर सामान के साथ मायके पहुंच गई.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

युवक ने जिस लड़की की मदद की पुलिस ने उसी के पल्लू से बांध दिया.

point

अब युवक परेशान है और पुलिस ने न्याय की मांग कर रहा है.

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक कासगंज एसपी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाने लगा. बोला मेरी बीवी को बचा लीजिए. वो 5 साल की बेटी को लेकर मायके चली गई है और अब अपनी जान दे देने की धमकी दे रही है. युवक ने बताया कि इन सब के पीछे पुलिस का ही हाथ है. 

दरअसल जब पत्नी को पता चला कि पति ने दफ्तर की लड़की यानी अपनी सहकर्मी से शादी कर ली है तो बवाल मचना तो तय ही था. पत्नी ने आसमान सिर पर उठा लिया. झट से 5 साल की बेटी को गोद में लेकर सामान के साथ मायके पहुंच गई. वहां जाकर उसने पति को फोन पर धमकी दी कि वो अपनी जीवन लीला खत्म करने जा रही है. इधर पति की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं हैं.  

ये है पूरा मामला 

कासगंज के रहने वाले युवक की नौकरी हरियाणा की एक निजी कंपनी में लग गई. यहां वो नौकरी करने लगा. उसकी ऑफिस में एक सहकर्मी थी जो घर में प्रताड़ित थी. उसके पिता नहीं थे. मां उसे प्रताड़ित करती थी. उसे हिस्टिरिया के दौरे आते थे. इधर युवक ने अपने दूसरे सहकर्मियों से चंदा लेकर युवती का इलाज करा दिया. बेटी को अस्पताल में इलाज कराने की बात सुन उसकी मां भड़क गई और पुलिस के पास चली गई. पुलिस ने युवक को पकड़कर शादी करने की बात कही. युवक का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद पुलिस एक न सुनी. जबरन शादी करा दी. 

यह भी पढ़ें...

युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

इस घटना की तस्वीरें पुलिस ने सोशल मीडिया में भी वायरल कर दी. इसके बाद बात युवक की पहली पत्नी को पता चली तो मानों उसपर पहाड़ टूट पड़ा हो. उसने पति को नौकरी कर दो पैसे लाने को भेजा था पर वो तो एक नई दुल्हन ला रहा था. बस क्या था...पत्नी भी पति को छोड़कर मायके चली गई है. एसपी कासगंज ने इस मामले की जांच सीओ कासगंज को सौंप दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की सच्चाई की जांच कर रही है. युवक ने इस घटना से मानसिक तनाव होने की बात कही है और न्याय की मांग की है. 

इनपुट: देवेश पाल सिंह

यह भी पढ़ें:

UP: वेजिटेरियन फैमिली को रेस्टोरेंट में परोस दिया रोस्टेड चिकन, खाने के बाद हुआ खुलासा तो मचा बवाल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp