Vinay Narwal Mother reaction: Air Strike के बाद विनय की मां ने Indian Army से कहा, "आगे बढ़ते रहो और ऐसे ही बदला लेते रहो
Vinay Narwal Mother Reaction On Air Strike: पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' स्ट्राइक पर शहीद विनय नरवाल की मां और ससुर ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की उम्मीदों पर खरा उतरकर दुश्मनों को दिया मुंहतोड़ जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी लॉन्च पैड्स पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की है. 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक इस कार्रवाई में सेना ने 9 आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन को लेकर पहलगाम हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां और ससुर सुनील स्वामी ने खुशी जताई है. विनय की मां ने कहा, मैं सेना के जवानों को यही मैसेज देना चाहती हूं की आगे बढ़ते रहो और ऐसे ही बदला लेते रहोष". वहीं, सुनील स्वामी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की उम्मीदों पर खरा उतरकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
विनय की मां ने क्या कहा
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा है कि " ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है...सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे..."
विनय के ससुर का रिएक्शन
आज तक से बातचीत में सुनील स्वामी ने कहा, "हमें बहुत अच्छा लगा. सुबह उठे तो पता चला कि सरकार ने यह कार्रवाई की है. हम कई दिनों से ऐसी कार्रवाई की टकटकी लगाए बैठे थे. पूरा देश इंतजार कर रहा था. मेरी बेटी हिमांशी बार-बार पूछ रही थी कि पापा, सरकार क्या करेगी, कब करेगी." उन्होंने आगे कहा, "सरकार ने बहुत अच्छी शुरुआत की है. हिमांशी ने डेढ़ घंटे तक आतंकियों से जो लोहा लिया था, सरकार ने इसे अपनी लड़ाई समझकर पूरी गंभीरता के साथ जवाब दिया है."
यह भी पढ़ें...
"असली गुनहगारों को सजा मिले"
सुनील स्वामी ने इस कार्रवाई को शहीदों के परिवारों के लिए राहत भरा कदम बताते हुए कहा, "मोदी सरकार पर गर्व है. शुरू से कहता रहा हूं कि मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं. आतंकी बार-बार कहते थे कि मोदी जी से पूछो, क्योंकि उन्हें उनके काम अच्छे नहीं लगते." उन्होंने हिमांशी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बेटी चाहती थी कि कश्मीरी मुसलमानों को टारगेट न किया जाए, बल्कि हमले के असली गुनहगारों और मास्टरमाइंड को सजा मिले.
"कार्रवाई जारी रखनी चाहिए"
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सुनील स्वामी ने कहा, "जिन बहनों की मांग का सिंदूर उजड़ा, उनके जख्मों पर यह कार्रवाई मरहम लगाने का काम करेगी. मैं बेटी को बता चुका हूं कि सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय को इस तरह की कार्रवाई जारी रखनी चाहिए ताकि दुश्मनों को कड़ा जवाब मिले और आम आदमी का भरोसा बढ़े.
आपको बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोग शहीद हुए थे, जिनमें विनय नरवाल भी शामिल थे. इस हमले के बाद देश पिछले 15 दिनों से बदले की कार्रवाई का इंतजार कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर आया Pak के पीएम शहबाज का पहला रिएक्शन कहा, 'हम पर युद्ध थोपा गया, इसका जवाब देंगे',