ऑपेरशन सिंदूर के बाद राजस्थान में आतिशबाजी..बॉर्डर क्षेत्रों में सेना अलर्ट, इन शहरों में स्कूल किए बंद

NewsTak

Alert on Rajasthan: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जयपुर में भी 4 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Alert
Rajasthan Alert
social share
google news

Alert on Rajasthan: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. जयपुर में भी 4 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

बॉर्डर के जिलों में स्कूलों की छुट्टी

बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर के जिला कलेक्टरों ने आज स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है. बीकानेर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं है.

फाइटर जेट की आवाजें सुनी गईं

मंगलवार देर रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में लोगों ने फाइटर जेट की आवाजें सुनीं. पहले लोगों को लगा कि यह कोई सैन्य अभ्यास है, लेकिन बाद में पता चला कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान के शहरों में जश्न

एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के कई शहरों में लोगों ने खुशी मनाई. अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाया जा रहा है. 

कुछ शहरों में उड़ानें रद्द

भारत में हवाई यात्रा आम तौर पर सुरक्षित है, लेकिन कुछ शहरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. यदि आप इन रूटों पर यात्रा कर रहे हैं, तो एयरलाइन से जानकारी जरूर लें. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है.

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में कितने आतंकी ढेर हुए...सामने आई नई जानकारी

    follow on google news
    follow on whatsapp