किसने दिया था 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम...जिसमें भारत ने पाक के भीतर घुसकर उड़ाए आतंकियों के 9 ठिकाने

ललित यादव

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' दिया गया. इस ऑपरेशन का नाम खुद...

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' दिया गया. इस ऑपरेशन का नाम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाया था. सेना ने पीएम मोदी के इस नाम को मानते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके तहत भारतीय सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 30 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस कार्रवाई के बाद दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

पीएम मोदी ने रखी ऑपरेशन पर पैनी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लगातार नजर रखे हुए थे. ऑपरेशन शुरू होने से लेकर पूरी रात पीएम मोदी ने इसकी निगरानी की. पीएम आवास से ही वह पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए रहे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी लगातार पीएम मोदी को ऑपरेशन की जानकारी देते रहे.

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद यह बड़ी कार्रवाई की है. रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. जिसमें आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर के ठिकानों को तबाह किया गया.

यह भी पढ़ें...

डोभाल ने अमेरिका को दी जानकारी, ट्रंप ने दिया बयान

पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद एनएसए अजित डोभाल ने अमेरिका के एनएसए से बात की और उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी दी. अजित डोभाल ने बताया कि भारतीय सेना ने एकदम सटीक निशाना लगाया और सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही नुकसान पहुंचाया. भारत के इस एक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह सब जल्द खत्म होगा.

भारत ने अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, रूस, सऊदी अरब और यूएई को भी इस हमले की जानकारी दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर "भारत माता की जय" लिखा.

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में कितने आतंकी ढेर हुए...सामने आई नई जानकारी

    follow on google news
    follow on whatsapp