कौन है एंडी बायरन, जिनका कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR हेड संग अफेयर का वीडियो हो रहा है वायरल

न्यूज तक

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में 'किस कैम' पर अपनी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ एंडी बायरन के दिखने से उनके अफेयर की अटकलें तेज हो गई हैं, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है और उनकी शादीशुदा जिंदगी पर सवाल उठ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

CEO Affair with HR
CEO Affair with HR
social share
google news

हाल ही में बॉस्टन के गिलेट स्टेडियम में हुए एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ने एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को अचानक चर्चे में ला दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बायरन अपनी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ 'किस कैम' पर कैद हो गए. उस वीडियो जैसे ही कैमरा उनके तरफ आया एंडी घबराकर नीचे छिपते नजर आए और उनकी इसी हरकत ने उनके अफेयर की अटकलों को हवा दे दी है. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैली और लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

कौन हैं एंडी बायरन?

एंडी बायरन एक जाने-माने कारोबारी हैं, जो जुलाई 2023 से $1.3 बिलियन से ज्यादा मूल्य की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO के पद पर कार्यरत हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल बताती है कि वह इससे पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वे अपने दो बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

कॉन्सर्ट में क्या हुआ?

मामला कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट का है, जहां 'किस कैम' दर्शकों में मौजूद जोड़ों पर फोकस कर रहा था. कैमरा जब एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुका, तो दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिख रहे थे. हालांकि, जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वे स्क्रीन पर हैं, बायरन ने खुद को छिपाने की कोशिश की और कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया. इस दौरान, मंच पर मौजूद सिंगर क्रिस मार्टिन ने चुटकी लेते हुए कहा, "ओह... या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं."

सोशल मीडिया पर बवाल

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, क्योंकि एंडी बायरन शादीशुदा हैं. यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "उनकी पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि वे बेनकाब और शर्मिंदगी में हैं." एक अन्य ने व्यंग्य करते हुए पूछा, "क्या बुरा है, यह जानना कि आपका पार्टनर अफेयर में है या उसे कोल्डप्ले पसंद है?" कुछ लोगों ने इसे "इंटरनेट का सबसे बड़ा स्कैंडल" करार दिया, जबकि कई ने बायरन और कैबोट के सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करने की मूर्खता पर सवाल उठाए. एक टिप्पणी में लिखा गया, "अगर आप अफेयर में हैं तो कॉन्सर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर क्यों जाएंगे?"

इस घटना के बाद से बायरन के वैवाहिक जीवन में तनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि मेगन केरिगन बायरन ने अपनी प्रोफाइल से 'बायरन' सरनेम हटा दिया है, हालांकि इस पर मेगन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह मामला अभी भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पलटवार, बोले- 'मुसलमानों से...अलग'

follow on google news
follow on whatsapp