राहुल गांधी ने बता दिया, पूरे देश में करेंगे ‘बीजेपी का टायर पंचर’ पर कैसे?

देवराज गौर

अमित शाह पर निशान साधते हुए राहुल ने कहा कि BJP के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम OBC मुख्यमंत्री बनाएंगे ‘अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे?’

ADVERTISEMENT

नगरकुरनूल, तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी
नगरकुरनूल, तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी
social share
google news

विधानसभा चुनाव 2023ः आज बुधवार 1 नवंबर को तेलंगाना के नगरकुरनूल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सत्ताधारी बीआरएस और बीजेपी पर हमला बोला. राहुल ने अपने भाषण में 2024 को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला. राहुल ने कहा कि पहले हम इन विधानसभा चुनावों में बीजेपी का टायर पंचर करेंगे इसके बाद 2024 में पूरे देश में बीजेपी का टायर पंचर करेंगे. राहुल ने कहा पहले हमें तेलंगाना में जीतना है, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और फिर जाकर हम 2024 में दिल्ली में जीतेंगे. इसलिए सारे के सारे मिलकर यहां बीआरएस को हराएंगे और फिर वहां जाकर दिल्ली में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराएंगे.

क्या रही राहुल के भाषण की मुख्य बातें

हमने तेलंगाना का सपना देखा था. सपना था क‍ि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे लेक‍िन प‍िछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं स‍िर्फ एक पर‍िवार का यहां राज है. यह पर‍िवार मुख्‍यमंत्री का है. राहुल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि KCR पहले मुख्यमंत्री पद को BYE-BYE बोलेंगे, फिर इनसे जनता से लूटे गए पैसे पर सवाल पूछा जाएगा. राहुल ने कहा कि जितना पैसा KCR ने तेलंगाना की जनता से लूटा है, उतना पैसा कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में वापस डालने जा रही है.

वहीं राहुल ने राज्य में त्रिकोणीये मुकाबले में शामिल बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने अमित शाह पर निशान साधते हुए कहा कि BJP के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम OBC मुख्यमंत्री बनाएंगे ‘अरे भई! यहां आपको 2% वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे?’ राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को भी लपेटा उन्होंने कहा ‘मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं. नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा. आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए.

यह भी पढ़ें...

तेलंगाना के लिए कांग्रेस की 6 गारंटी

राज्य में कांग्रेस ने 6 जनता को लुभाने के लिए 6 गारंटियों का वादा किया है. जिसमें ज्यादातर फोकस महिलाओ पर रखा गया है. पहला महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा दूसरा रायथु भरोसा जिसमें किसानों को हर साल 15,000 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस तीसरा गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली मुफ्त चौथा इंदिरा अम्मा इंदलू जिसमें घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता पांचवा चेयुथा में वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन, राजीव आरोग्यश्री में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और छटवीं गारंटी युवा विकासम के तहत छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी.

राहुल कैसे करेंगे बीजेपी का टायर पंचर

राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप देश का समय बर्बाद मत कीजिए, आप जनता को बताइए कि आप जाति जनगणना करवाने जा रहे हैं क्योंकि दलित, OBC और आदिवासी देश में अपनी भागीदारी जानना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि तेलंगाना और केंद्र में सरकार बनने के बाद हमारा पहला काम जाति जनगणना का होगा. कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में जातिगत जनगणना को लेकर मुखर है तो वहीं बीजेपी इसमें बैकफुट पर नजर आ रही है. इसके अलावा कांग्रेस की तेलंगाना में 6 चुनावी गारंटियां ने भी उसे चुनावी दौड़ में आगे कर दिया है.

क्या बता रहे हैं ओपिनियन पोल

तेलंगाना को लेकर हुए हालिया चुनावी सर्वे में लोकपोल ने कांग्रेस को सरकार बनाते हुए दिखाया है. लोकपोल सर्वे के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 59 फीसदी, बीआरएस को 37.30 तो बीजेपी को मात्र 1.20 फीसदी वोट मिलता हुआ दिख रहा है. इससे पहले आए एबीपी सी-वोटर सर्वे में भी तेलंगाना में कांग्रेस को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है. 119 सीटों की विधानसभा में कांग्रेस 61 से 67 सीटें जीत सकती है. दूसरे नंबर पर केसीआर की पार्टी BRS यानी भारत राष्ट्र समिति के आने का अनुमान है. BRS को 45 से 51 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा AIMIM को 6 से 8 और बीजेपी को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जा सकती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp