आज के मुख्य समाचार 1 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर चुनाव में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान, राहुल गांधी की 'विजय संकल्प यात्रा' में दिखा जनसैलाब
आज के मुख्य समाचार 1 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: राहुल गांधी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत 'विजय संकल्प यात्रा' निकाले हुए हैं. आज यह यात्रा बहादुरगढ़ से सोनीपत के लिए निकली है जिसमें गजब का जनसैलाब देखने को मिल रहा है.
ADVERTISEMENT
आज के मुख्य समाचार 1 अक्टूबर सितंबर 2024 LIVE: बीते दिन हरियाणा के अंबाला में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही हम सबसे पहले किसानों को MSP देंगे. हम महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2 हजार रुपये जमा करेंगे, हम हरियाणा सरकार में 2 लाख युवाओं को रोजगार देंगे और ये नौकरियां हर वर्ग, हर जाति को न्याय के साथ दी जाएंगी. कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि हम हरियाणा में जातीय जनगणना कराएंगे.'
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा को आज सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक्टर गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई जो गोली लग गई. गोविंदा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, घटना आज तड़के 4:45 बजे की है. गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर चेक कर रहे थे तभी मिसफायर हो गया और कई गोलियां चल गई. गोलियां गोविंदा के पैर में लगी है. उनका इलाज मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और अंतिम फेज के लिए वोटिंग जारी है. आपको बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें है जहां दो चरणों के लिए 18 सितंबर और 25 सितंबर को वोटिंग हो चुकी है.
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:49 PM • 01 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान
-बांडीपोर-63.33%
- बारामूला-55.73%
- जम्मू-66.79%
- कठुआ- 70.53%
- कुपवाड़ा-62.76%
- सांबा-72.41%
- उधमपुर-72.91%
- 05:47 PM • 01 Oct 2024
बिहार में बाढ़ है विकराल समस्या: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'जिस तरीके से एक भयावह परिस्थिति हमारे राज्य के कई जिलों में देखने को मिली है ये बीते कई दशकों से ज्यादा भयावह है. पड़ोसी देश में जिस तरीके से बाढ़ की वजह से विकराल परिस्थिति बनी है जिसका असर बिहार के लगभग 12-13 जिलों में हुआ इसी का संज्ञान लेने और मदद में तीव्रता दिलाने के उद्देश्य से हम कोसी के इलाके में थे. कल रात का प्रवास भी हमारा वहीं था. आज भी बाढ़ के प्रभावित इलाकों को हमने जायजा लिया. हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को निकालने की थी. अभी हमारी प्राथमिकता उन्हें राहत देने की है. खाने की दिक्कत को दूर करना और रहने की व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है.'
- 05:45 PM • 01 Oct 2024
डॉक्टरों ने कोलकाता में कॉलेज स्क्वायर से रवींद्र सदन तक निकाला मार्च
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टरों ने कॉलेज स्क्वायर से रवींद्र सदन तक मार्च निकाला.
- 05:44 PM • 01 Oct 2024
हमें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरेंगे नहीं: जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'विधानसभा के चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा के 113 MLA नहीं जिताए इसलिए वे हमारे खिलाफ PMLA लेकर आए. कर्नाटक सरकार के आने के पहले दिन से केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री और सारे मंत्री कर्नाटक सरकार की योजनाएं और गारंटियों को लागू करने नहीं दे रही है. 25 मई 2023 से दिल्ली से कर्नाटक की सरकार को किसी तरह हिलाने, गिराने की कोशिश की जा रही है. हमें डराने की कोशिश की जा रही है. हम डरेंगे नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी जांच होनी चाहिए, जांच होगी, सच सामने आएगा. कर्नाटक सरकार को लोगों से 5 साल के लिए जो जनादेश मिला है, हम उसे पूरा करेंगे और हमने जो भी वादे किए हम उन्हें पूरा करके ही रहेंगे.'
- 05:02 PM • 01 Oct 2024
आपने देखा होगा कि ये लोग दिन रात मुझे गाली देते हैं: PM मोदी
हरियाणा के पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आपने देखा होगा कि ये लोग दिन रात मुझे गाली देते हैं और अब यहां हमारे मुख्यमंत्री सैनी जी को भी गालियां दे रहे हैं. हमारा गुनाह यही है कि हम ओबीसी, अति पिछड़ी मां की कोख से पैदा हुए हैं इसलिए ये हमें गालियां दे रहे हैं.'
- 04:42 PM • 01 Oct 2024
बिहार में कोसी नदी उफान पर, कई हिस्सों में आया बाढ़
कोसी नदी में नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दरभंगा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई गांव जलमग्न हैं, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- 04:20 PM • 01 Oct 2024
बीजेपी जम्मू और कश्मीर के परिणाम से डरी हुई है: CPI(M) महासचिव डी. राजा
CPI(M) के महासचिव डी. राजा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, 'मुद्दा यह है कि जम्मू और कश्मीर के लोग भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं. वे मोदी सरकार की नीतियों से नाराज हैं, यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान विपक्ष पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. इससे पता चलता है कि भाजपा जम्मू और कश्मीर के परिणाम से डरी हुई है.'
- 03:54 PM • 01 Oct 2024
कांग्रेस वालों के चेहरे पर मुस्कान रहती है, RSS-BJP वालों के चेहरे पर गुस्सा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हरियाणा की एक जनसभा में कहा कि, 'कांग्रेस वालों के चेहरे पर मुस्कान रहती है, RSS-BJP वालों के चेहरे पर गुस्सा रहता है. उन्होंने कहा अगर हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध पहले नंबर पर है तो उसका कारण नफरत है. जिस दिन यहां मोहब्बत की सरकार बनेगी, उसी दिन से यहां सब सही हो जाएगा. सुनिए राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा-
- 03:08 PM • 01 Oct 2024
'मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या BJP किसी से नफरत नहीं करता हूं'
हरियाणा के बहादुरगढ़ में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'जब हम सत्ता में आएंगे, तो LPG गैस सिलेंडर जो अभी 1200 रुपए में बेचा जा रहा है, वह 500 रुपए प्रति सिलेंडर पर उपलब्ध होगा. हर महीने महिलाओं को 2000 रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा, हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है. मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या BJP किसी से नफरत नहीं करता हूं.'
- 02:46 PM • 01 Oct 2024
'नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है'- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'अगर हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध पहले नंबर पर है तो उसका कारण नफरत है. जिस दिन यहां मोहब्बत की सरकार बनेगी, उसी दिन से यहां किसानों को MSP मिलेगी, नौजवानों को प्रदेश में रोजगार मिलेगा, हरियाणा में खुशहाली होगी. उन्होंए कहा कि, 'नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है.'
- 02:43 PM • 01 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.08 फीसदी हुआ मतदान
- बांदीपुर- 42.67%
- बारामुल्ला- 36.60%
- जम्मू- 43.36%
- कठुआ- 50.09%
- कुपवाड़ा- 42.08%
- सांबा- 49.73%
- उधमपुर- 51.66%
- 02:41 PM • 01 Oct 2024
मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया गया: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'सोनम वांगचुक और लद्दाछ के लोग जो कल 2 अक्टूबर को बापू की समाधि पर दर्शन करने जा रहे थे उनको गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने मुझे सोनम वांगचुक से मिलने नहीं दिया. यह भाजपा की तानाशाही है. हम सोनम वांगचुक जी का पूरा समर्थन करते हैं. लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए. हम उनकी गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हैं और हम लद्दाख के लोगों की मांग के साथ हैं कि LG राज खत्म होना चाहिए.'
- 01:36 PM • 01 Oct 2024
रोड में राहुल गांधी को पहनाई गई पगड़ी
- 01:21 PM • 01 Oct 2024
'हरियाणा में 'हाथ बदलेगा हालात'- कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम इस प्यार और विश्वास के बल पर किसानों, मजदूरों और गरीबों की सरकार बनाने जा रहे हैं. हरियाणा में आ रही है कांग्रेस. 'हाथ बदलेगा हालात'
- 01:19 PM • 01 Oct 2024
राहुल गांधी की यात्रा में दिख रहा गजब का उत्साह
- 01:12 PM • 01 Oct 2024
यह बेबुनियाद आरोप है कि हम बीजेपी की 'बी' टीम हैं: राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार
जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के बीच बारामूला के सांसद राशिद इंजीनियर के बेटे अबरार ने कहा कि, '10 साल बाद जो चुनाव हो रहा है, वह बहुत बड़ी बात है. हमें अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है और हमारी पार्टी ने पहले भी अपनी बात रखने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि यह बेबुनियाद आरोप है कि हम बीजेपी की 'बी' टीम हैं. बीजेपी ने उन्हें 5 साल तक जेल में रखा, प्रताड़ित किया, फिर वह बीजेपी की 'बी टीम' कैसे हो सकते हैं? हमारी पहचान जो हमसे छीन ली गई है, उसे वापस दिया जाना चाहिए, चाहे वह धारा 370 हो या 35ए, उसे बहाल किया जाना चाहिए क्योंकि यह हमारा अधिकार है.'
- 12:29 PM • 01 Oct 2024
एयरपोर्ट पर वैनिटी बैग में 26 iphone पकड़े गए
दिल्ली हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने हांगकांग से दिल्ली जा रही एक महिला यात्री को अपने वैनिटी बैग में टिश्यू पेपर में लपेट कर 26 iphone16 प्रो मैक्स ले जाते हुए पकड़ा गया.
- 12:18 PM • 01 Oct 2024
राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ से सोनीपत के लिए निकाली 'विजय संकल्प यात्रा'
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहादुरगढ़ से सोनीपत के लिए निकाली विजय संकल्प यात्रा. उनके साथ दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद है. आपको बता दें कि, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को एक ही फेज में वोटिंग होनी है. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
- 12:11 PM • 01 Oct 2024
महाराष्ट्र में बनेगा कांग्रेस का सीएम: पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, 'महाराष्ट्र की सरकार गिरने वाली है. महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी और उस सरकार का नेतृत्व कांग्रेस करेगी. कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. लोकसभा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं और पार्टी का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा है. लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को 65 फीसदी सीटें मिली हैं और अब विधानसभा में 183 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है.
- 11:59 AM • 01 Oct 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान
सात जिलों में मतदान का ये है आंकड़ा-
बांडीपोर-28.04% बारामूला-23.20% जम्मू-27.15% कठुआ-31.78% कुपवाड़ा-27.34% सांबा-31.50% उधमपुर-33.84%
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT