बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी कोटे से इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, साध लिया जातीय समीकरण

अनिकेत कुमार

Bihar Breaking News: नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस कैबिनेट विस्तार में BJP कोटे के सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसके साथ ही बिहार में बीजेपी ने एक बार फिर से जातीय समीकरण साध लिया है.

ADVERTISEMENT

बिहार में होने जा रहा है कैबिनेट विस्तार.
बिहार में होने जा रहा है कैबिनेट विस्तार.
social share
google news

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. कैबिनेट विस्तार से पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बिहार सरकार के नए मंत्रियों को राज्यपाल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके जरिए बीजेपी ने बिहार में फिर से जातीय समीकरण वाला दांव चला है.

नीतीश कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस कैबिनेट विस्तार में सात मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. नीतीश कैबिनेट में अभी तक मंत्रियों की संख्या 30 थी. हालांकि, आज बीजेपी कोटे से मंत्री दिलीप जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह संख्या 29 हो गई. इसके बाद 7 पद खाली हो गए हैं. इस समय बीजेपी से 14, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोटे से मंत्री हो जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, ये हैं सात नाम

शाम 4 बजे कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से इन 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

यह भी पढ़ें...

1- कृष्ण कुमार मंटू-कुर्मी- विधायक (अमनौर विधानसभा)
2- विजय मंडल- केवट - अररिया विधानसभा
3- राजू सिंह-राजपूत-साहेबगंज विधानसभा
4- संजय सरावगी- मारवाड़ी - दरभंगा विधानसभा
5- जीवेश मिश्रा- भूमिहार -जाले विधानसभा (दरभंगा)
6- सुनील कुमार-कोइरी- बिहारशरीफ विधानसभा
7- मोती लाल प्रसाद-तेली,वैश्य- रीगा विधानसभा

जातीय गणित साधने की कोशिश

जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, उसमें भी बीजेपी ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. इसमें कृष्ण कुमार मंटू पटेल, कुर्मी (पिछड़ा) जीवेश मिश्रा, भूमिहार (सवर्ण), संजय सरावगी, वैश्य (पिछड़ा), मोतीलाल प्रसाद, तेली (अति पिछड़ा), राजू सिंह, राजपूत (सवर्ण), विजय कुमार मंडल, केवट (अति पिछड़ा) और  सुनील कुमार, कुशवाहा (पिछड़ा) के नाम शामिल हैं.

एनडीए नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा अगला चुनाव- केसी त्यागी

बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. केसी त्यागी ने कहा है कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा. एनडीए के सारे बड़े नेता इसे लेकर अपना इरादा बता चुके हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के लिए बेटे निशांत ने मांग लिया वोट, बिहार में हलचल तेज; क्या CM के बेटे की होगी एंट्री

    follow on google news
    follow on whatsapp