CBSE 12th टॉपर 2025: सीकर की प्रियंका ने 12वीं में लहराया परचम, 3 विषयों में मिले 100 में पूरे 100
cbse 12th topper Priyanka marksheet : सीकर के प्रिंस एकेडमी की दो छात्राओं ने जिले और राजस्थान का नाम रौशन किया है. सीकर की खुशी शेखावत में 500 में से 499 अंक और प्रियंका ने 497 अंक हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. इसमें सीकर के प्रिंस एकेडमी की दो होनहार छात्राओं ने गजब कर दिया. इस एकेडमी की खुशी शेखावत को जहां 500 में से 499 अंक मिले, वहीं प्रियंका को 497 अंक मिले हैं. प्रियंका को 3 विषयों में 100 में से पूरे 100 नंबर मिले हैं.
रिजल्ट घोषित होते ही प्रियंका (CBSE topper Priyanka marksheet) के घर खुशी की लहर दौड़ गई. एकेडमी में भी टीचर्स ने प्रियंका को शाबासी दी. प्रियंका का मुंह मीठा कराया और उन्हें सम्मानित भी किया. रिजल्ट की मार्कशीट सामने आते ही प्रियंका भी चौंक गईं. उन्हें 3 विषयों में पूर्णांक मिला था. हालांकि प्रियंका 500 में से पूरे 500 अंक लाना चाहती थीं. वे 3 नंबर से चूक गईं.
प्रियंका के इस अचीवमेंट से परिवार के सभी काफी खुश हैं. वे प्रियंका को मिठाई खिला रहे हैं, बधाइयां दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. इसी एकेडमी की खुशी शेखावत को 4 विषयों में 100 में पूरे 100 अंक मिले हैं. खुशी की मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें...
यहां देखें प्रियंका की मार्कशीट और उसके नंबर
- हिस्ट्री (History)- 99/100
- पॉलिटिकल साइंस (Political Science)-100/100
- ज्योग्राफी (Geography)- 100/100
- पेंटिंग (Painting)- 100/100
- इंग्लिश (English)- 98/100
यहां देखें मार्कशीट

यह भी पढ़ें:
बुलंदशहर की रिदिमा ने CBSE 12th Result में सभी को चौंकाया, मार्कशीट देख हैरान रह जाएंगे