"75 की उम्र में रिटायरमेंट" पर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- जब तब अच्छा रहूंगा काम करूंगा, जिस दिन लगेगा छोड़ दूंगा

न्यूज तक

Nitin Gadkari on Retirement: इंडिया टुडे के शो ‘अनपॉलिटिक्स’ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रिटायरमेंट की उम्र, पार्टी की नीति और अपने स्वास्थ्य को लेकर खुलकर बातें कीं. हालांकि कुछ सवालों पर उन्होंने चतुराई से बचते हुए नजर आए.

ADVERTISEMENT

Nitin Gadkari on Retirement:
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे के नए शो 'अनपॉलिटिक्स' में प्रीति चौधरी से की बातचीत.
social share
google news

Nitin Gadkari on Retirement: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंडिया टुडे के नए शो 'अनपॉलिटिक्स' में प्रीति चौधरी के साथ अपने जीवन, राजनीति और काम के प्रति जुनून को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बेबाकी और जिंदादिल अंदाज सारे सवालों के जवाब दिए. हालांकि इस दौरान वे कई सवालों को टालते दिखे. चालिए, जानते हैं उनकी इस खास बातचीत के एक अंश.

महाराष्ट्र चुनाव का किया जिक्र

नितिन गडकरी ने बताया कि वह आज भी 25 साल की उम्र वाला जोश रखते हैं. उन्होंने कहा, "मैं जो पच्चीस साल में करता था, वही अब भी करने की कोशिश करता हूं, क्योंकि मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि मेरी भी उम्र हो गई है. "उन्होंने महाराष्ट्र के चुनाव का जिक्र करते हुए बताया कि एक दिन में आठ सभाएं करते थे. उन्होंने कहा कि इस दौरान वे हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से दिनभर की भागदौड़ के बाद भी रात को वे नागपुर में सभा करते थे.

इन तीन बतों को बताया प्राथमिकता

गडकरी ने अपनी राजनीतिक यात्रा का सार बताते हुए कहा, “तीन बातें हैं जो मैं सबको बताता हूं-पहली प्राथमिकता अपने शरीर की चिंता, दूसरी अपनी ईमानदार संपत्ति की चिंता और तीसरी समाज, गरीब और देश के लिए जो काम कर सकते हो, वो करो.”

यह भी पढ़ें...

रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा?

जब एंकर ने रिटायरमेंट की उम्र और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा तो गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "मेरा कैरेक्टर पूरी तरह अनऑर्गनाइज्ड और अनडिसिप्लिन है. कोई प्लानिंग नहीं है." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह जब तक स्वस्थ हैं और अच्छा काम कर सकते हैं, तब तक काम करते रहेंगे.

पार्टी की 75 साल वाली नीति पर क्या बोले?

इस दौरान रिटायरमेंट के सवाल को नितिन गडकरी ने चतुराई से टाल दिया. जब एंकर ने उनसे पार्टी की 75 साल की रिटायरमेंट उम्र की नीति के बारे में पूछा तो उन्होंने हंसते हुए कहा, "इन सब विवादों में मुझे नहीं पढ़ना है. जिसको करना है करते रहे. उन्होंने कहा, तबियत और हेल्थ अच्छी रहती है तो काम करते रहना चाहिए."

यहां देखें नितिन गडकरी का वीडियो

ये भी पढ़ें: वकालत से संसद तक, कौन हैं कसाब को सजा दिलाने वाले उज्जवल निकम, जिन्हें राज्यसभा के लिए किया गया मनोनीत

    follow on google news
    follow on whatsapp