देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को क्यों मनाते हैं बाल दिवस?
यूनाइटेड नेशन की महासभा ने साल 1954 में प्रत्येक वर्ष के 20 नवंबर को चिल्ड्रन डे मनाने की घोषणा की थी. पहले भारत में भी इसी दिन बाल दिवस मनाया जाता था.
ADVERTISEMENT

Children’s Day: आज यानी 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है. आज ही के दिन बाल दिवस भी मनाया जाता है. बच्चे पंडित नेहरू को हमेशा प्यारे रहे. वे बच्चों से बहुत प्रेम और स्नेह रखते थे. उनका मानना था कि, बच्चे राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पंडित नेहरू का फेमस स्टेटमेंट अक्सर कोट किया जाता है कि, ‘आज के बच्चे ही कल का भारत बनाएंगे’. बच्चों के बीच वे बहुत लोकप्रिय थे. बच्चे उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहते थे.
आज ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस?
यूनाइटेड नेशन की महासभा ने साल 1954 में प्रत्येक वर्ष के 20 नवंबर को चिल्ड्रन डे मनाने की घोषणा की थी. पहले भारत में भी इसी दिन बाल दिवस मनाया जाता था. लेकिन पंडित नेहरू के बच्चों के प्रति प्रेम को देखते हुए साल 1964 में उनकी मृत्यु के बाद संसद में प्रस्ताव लाकर उनके जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मानने का फैसला हुआ. तभी से पंडित नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
क्या होता है आज के दिन
आज के दिन को स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं में बच्चों के दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. बच्चे मनोरंजक कार्यक्रम- डिबेट, क्विज प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और अपने दोस्तों और टीचरों के साथ एंजॉय करते हैं. इस दिन स्कूलों में मेले का भी आयोजन किया जाता है.