सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का नया रिकॉर्ड, मंदिर की ये मान्यता जान भक्त कर रहे खूब दान-दक्षिणा 

शरत कुमार

राजस्थान के कृष्णा धाम सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का रिकॉर्ड बना है. पिछले 6 दिनों से लगातार चल रहे चढ़ावे के गणना में भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख 95 हज़ार 8 रुपया मिला है.

ADVERTISEMENT

Sanwaliaji Temple
Sanwaliaji Temple
social share
google news

राजस्थान के कृष्णा धाम सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का रिकॉर्ड बना है. पिछले 6 दिनों से लगातार चल रहे चढ़ावे के गणना में भगवान के भंडार में 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपया मिला है. इसके अलावा ढाई किलो से अधिक गोल्ड और करीब 188 किलो चांदी मिली है.

चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दान का अब तक का सबसे बढ़ा रिकॉर्ड है. शुक्रवार की शाम छठे चरण के गणना के बाद मंदिर प्रशासन ने यहां मिले हुए दान के बारे में बताया. भंडार से 25 करोड़ 61 लाख 67 हजार 581 रुपए नकद मिले. वहीं ऑनलाइन से और भेंट कक्ष से 30 लाख 27 हजार 427 रुपए दान में मिले. 

सोना-चांदी का भी आया खूब चढ़ावा

भंडार से दो किलो 290 ग्राम सोना और भेंट कक्ष से 280 ग्राम पांच सौ मिलीग्राम सोना दान में मिला है. इसी तरह भंडार में 58 किलो 900 ग्राम चांदी और भेंट 129 किलो चांदी मिली. सांवलिया सेट के मंदिर में मान्यता है कि इतना चढ़ावा आप चढ़ाएंगे उतना हीं भगवान संवलिया सेठ आपको देंगे. 

यह भी पढ़ें...

मंदिर की ये है मान्यता

लोग कहते हैं कि ईमानदारी की कमाई हो या बेईमानी की कमाई यहां पर सभी तरह के लोग आकर दान देते हैं और उनके दान देने से उनको सभी तरह की कमाई में बरकत होता है. अफीम की तस्करी के लिए कुख्यात इस इलाके में यह भी मान्यता है कि अफीम के तस्कर भी यहां पर अपनी काली कमाई का चढ़ावा चढ़ाते हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp