जानलेवा हमले के बाद दिव्या मदेरणा की बढ़ाई गई सुरक्षा, सरकार ने दी Y कैटेगरी सिक्योरिटी
MLA DIvya Maderna: जोधपुर की ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हमले के बाद सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी है. इसे लेकर राज्य विशेष शासा के उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी कर दिए है. उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी किया कि जोधपुर ग्रामीण के जीवन को होने वाले संभावित खतरों के मध्यनजर वर्तमान […]
ADVERTISEMENT

MLA DIvya Maderna: जोधपुर की ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हमले के बाद सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा दे दी है. इसे लेकर राज्य विशेष शासा के उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी कर दिए है. उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी किया कि जोधपुर ग्रामीण के जीवन को होने वाले संभावित खतरों के मध्यनजर वर्तमान में दी जा रही सुरक्षा के अलावा अग्रिम दो माह की अवधि के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए.
इससे पहले दिव्या मदेरणा ने जानलेवा हमले को लेकर इसकी शिकायत प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा को भी की थी. इसे लेकर ट्वीट में बताया था कि कांग्रेस वन टू वन संवाद के बाद प्रेस वार्ता जानलेवा हमले मे 307, 120B, 427, 332, 353, 365/511 आईपीसी में गिरफ़्तारी व सुरक्षा के सम्बंध में 6 पुलिस थाना ने पर्याप्त सुरक्षा देने के अतिआवश्यक कारण और कितने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में दिया जाना चाहिए, इस संबंध में गंभीर रिपोर्ट दी है.
गौरतलब है कि राजस्थान के जोधपुर में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हमला हो गया है. यह हमला भोपालगढ़ कोऑपरेटिव सोसायटी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मतदान के दौरान हुआ. जब विधायक की गाड़ी के कांच फोड़े गए. मामला इस कदर बिगड़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ना पड़ा. जिसके बाद मदेरणा ने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर आरोप लगाए थे.