अंजू ने अरविंद-नसरुल्लाह दोनों को बताया अपना पति, जानें अब किसके साथ रहेंगी?

राजस्थान तक

Anju Bhiwadi News: अंजू ने कहा है कि मैं अरविंद और नसरुल्लाह दोनों की बीवी हूं लेकिन रहूंगी उसी के साथ जिससे मैंने दिल से शादी की है.

ADVERTISEMENT

अंजू ने अरविंद-नसरुल्लाह दोनों को बताया अपना पति, अब बताया किसके साथ रहेंगी?
अंजू ने अरविंद-नसरुल्लाह दोनों को बताया अपना पति, अब बताया किसके साथ रहेंगी?
social share
google news

Anju Bhiwadi News: भिवाड़ी से पाकिस्तान जाकर नसरुल्लाह (Nasrullah in Pakistan) से शादी करने वाली अंजू 29 नवंबर को भारत लौट आई. उन्होंने ‘आज तक’ से बातचीत में बताया है कि उनकी आगे की प्लानिंग क्या है? अंजू (Anju Return India) ने बताया कि अगर लोग उनकी कहानी सुनेंगे तो ही उन्हें समझ पाएंगे. उनका मानना है कि लोगों ने उसे शुरू से ही गलत समझा है.

अंजू ने अरविंद और नसरुल्लाह से अपने रिश्ते को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मैं अरविंद और नसरुल्लाह दोनों की बीवी हूं. लेकिन रहूंगी उसी के साथ जिससे मैंने दिल से शादी की है.”

‘अरविंद से मेरी शुरू से ही नहीं बनती थी’

अरविंद के साथ अपने रिश्ते को लेकर अंजू ने बताया कि 2007 में शादी के बाद वह अरविंद के साथ नोएडा आकर रहने लगी. यहां अरविंद प्राइवेट जॉब करते थे. शुरू से ही उन दोनों के बीच नहीं बनती थी. इसकी वजह ये थी कि अरविंद के घर वालों ने उनसे कई बातें छुपाई थीं. दोनों के घर एक बेटी ने जन्म लिया लेकिन इसके बाद भी उनकी नहीं बनती थी. वह काफी परेशान रहने लगी थी. इसके बाद अरविंद के साथ वह राजस्थान के अलवर आकर रहने लगीं.

नसरुल्लाह से की है दिल से शादी: अंजू

अंजू ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए बताया कि “मैंने अरविंद से बिना तलाक लिए नसरुल्लाह से निकाह कर लिया, यह मेरी गलती थी. मैंने दिल से तो नसरुल्लाह से ही शादी की है. वहां मुझे बहुत प्यार मिला. मैं शुरुआत में नसरुल्लाह की मौसी के घर में रहती थी और बाद में नसरुल्लाह के घर में रहना शुरू किया. मैं करीब 4 महीने पाकिस्तान में रहने के बाद अब भारत आई हूं क्योंकि बच्चों की मुझे याद आ रही थी. नसरुल्लाह मेरे बच्चों को अपनाने के लिए तैयार हैं. अगर बच्चे मेरे साथ पाकिस्तान नहीं गए और वे भारत में ही रहना चाहें तो मैं उनके साथ यहीं रहूंगी. नसरुल्लाह हमसे मिलने यहां आते रहेंगे.”

यह भी पढ़ें...

पढ़िए वायरल काकी का यह रोचक किस्साः वॉशिंग पाउडर के एड के चलते धोली मीणा का पड़ा नाम

    follow on google news
    follow on whatsapp