बाड़मेर: बारूदी सुरंग फटने से एक युवक की मौत, खनिज विभाग के फूले हाथ-पांव
blast in landmine in barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer news) में पहाड़ी पर अवैध खनन के दौरान बारूदी सुरंग फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव […]
ADVERTISEMENT

blast in landmine in barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer news) में पहाड़ी पर अवैध खनन के दौरान बारूदी सुरंग फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना बाड़मेर जिले के चोली डूंगरी गांव की है.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के चौहटन उपखंड के आसपास की पहाड़ियों में लगातार बारूद भरकर पत्थरों का अवैध खनन किया जा रहा है. मंगलवार की रोज चूली डूंगरी निवासी 20 वर्षीय हजारी राम पुत्र उदाराम और पदमाराम नामक युवक भानानियों की ढाणी के पहाड़ों में बारूदी सुरंग लगाकर पहाड़ तोड़ रहे थे. ऐसा बताया जाता है कि अचानक ही बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इस हादसे से 20 वर्षीय युवक हजारीराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पत्थर उछलकर लगने से पदमाराम गंभीर घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़ समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायल पदमाराम को चौहटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक पदमाराम के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
यह भी पढ़ें...
धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, खनिज विभाग मौन
बाड़मेर जिले के पहाड़ी इलाकों में बीते कई सालों से अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है. चौहटन समेत समदड़ी कस्बे के कई इलाकों में बारूदी सुरंग लगाकर पत्थर तोड़ने से आसपास में रहने वाले लोगों के मकानों में भी दरारें आ गई हैं. इस बारे में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायतें भी की है. बावजूद इसके खनिज विभाग इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा. अब बारूदी सुरंग फटने से जब युवक की मौत हुई है तो खनिज विभाग के हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, चौहटन थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.