बाड़मेर: बकरी चराने गए दलित की निर्मम हत्या, आरोप- दबंगों ने दिया इस घटना को अंजाम

दिनेश बोहरा

Barmer crime news: बाड़मेर में एक दलित युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल हो गया है. आरोप है कि गांव के दबंगों ने युवकी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. युवक अपने बच्चों के […]

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: बकरी चराने गए दलित की निर्मम हत्या, आरोप- दबंगों ने दिया इस घटना को अंजाम
बाड़मेर: बकरी चराने गए दलित की निर्मम हत्या, आरोप- दबंगों ने दिया इस घटना को अंजाम
social share
google news

Barmer crime news: बाड़मेर में एक दलित युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल हो गया है. आरोप है कि गांव के दबंगों ने युवकी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. युवक अपने बच्चों के साथ बकरी चराने जा रहा था.

जानकारी के अनुसार आसाडी गांव निवासी 40 वर्षीय कोजाराम पुत्र हरजीराम मेघवाल का लंबे समय पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह कोजाराम अपने घर से आधा किलोमीटर दूर बकरियां चराने गया था. आरोप है कि इस दौरान आए 6-7 लोगों ने कोजाराम पर लाठी -डंडों से पिटाई कर दी. इस दौरान कोजाराम मदद मांगता रहा. महिलाएं और बच्चियां चिल्लाती रहीं पर दबंग माने नहीं.

घर जाकर महिलाओं को धमकाने का आरोप
आरोप है कि कोजाराम की पिटाई करने के बाद आरोपियों ने घायल के घर पहुंचकर महिलाओं को भी धमकी दी. गंभीर अवस्था में कोजाराम को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया है. दलित संगठन समेत समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

कचरे से शुरू हुआ विवाद पहुंचा हत्या तक
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग कोजाराम के घर के आगे कचरा फेंकते थे. इससे दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई. जिसके बाद विवाद बढ़ता गया और मुकदमेबाजी तक पहुंच गया. कोजाराम ने पड़ोसियों के खिलाफ गिराब थाने में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज करवा रखे थे. हालिया दिनों में दर्ज करवाया गए मामले की जांच विचाराधीन थी. इसी बीच पडोसियों ने लाठी -डंडों से पीट-पीटकर कोजाराम की हत्या कर दी. दलित नेता उदाराम मेघवाल के मुताबिक पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. एससी-एसटी एकता मंच और समाज के मौजीज लोगों के इकट्ठा होने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.

एसपी दिगंत आनंद मौके के लिए रवाना
घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद मौके के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी के मुताबिक दोनों पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के एक दूसरे पर मुकदमें भी दर्ज हैं. आज सुबह अज्ञात लोगों ने मारपीट कर कोजाराम को घायल कर दिया जिसकी अस्पताल लाए जाने पर मौत हो गई. मौके पर जा रहा हूं. इसके बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

घर में अकेला ही था कमाने वाला
मृतक कोजाराम के 6 संतानें हैं. जिसमें 4 लड़कियां और दो लड़के हैं. सबसे बड़ा लड़का इंद्राराम जिसकी उम्र 19 वर्ष है. 18 वर्षीय लड़की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट्स है. वहीं 17 वर्षीय बेटी झमु, 15 वर्षीय धाई, 12 वर्षीय चुकी और सबसे छोटा 6 साल का प्रवीण है. कोजाराम ही घर में कमाने वाला था.

    follow on google news