बाड़मेर: बड़े भाई की मौत के बाद जयपुर से गांव लौटा छोटा भाई, घर के पास उसकी भी मौत, एक साथ उठी अर्थियां
Barmer: बाड़मेर में दो भाईयों की मौत से इत्तेफाक गहरा गया. छोटे भाई की मौत के बाद घर पहुंचे बड़े भाई की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई. दर्दे ए इत्तेफाक इतना कि घर के आंगन से दोनों भाईयों की अर्थियां एक साथ उठी तो परिवार के लोगों समेत पूरा गांव चीख […]
ADVERTISEMENT

Barmer: बाड़मेर में दो भाईयों की मौत से इत्तेफाक गहरा गया. छोटे भाई की मौत के बाद घर पहुंचे बड़े भाई की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई. दर्दे ए इत्तेफाक इतना कि घर के आंगन से दोनों भाईयों की अर्थियां एक साथ उठी तो परिवार के लोगों समेत पूरा गांव चीख पुकार से शोकमयी हो गया. घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे के होडू गांव की है.
जानकारी के मुताबिक होड़ू गांव के सारणों का तला निवासी 26 वर्षीय सुमेरसिंह गुजरात के सूरत में काम करता था. 1 दिन पहले ही यानि मंगलवार को पैर फिसलने से छत से गिर गया था. आसपास के लोग उसे अस्पताल भी ले पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान सुमेरसिंह ने दम तोड़ दिया. जब यह खबर परिवार के लोगों तक पहुंची तो परिवार में मातम छा गया. शव को अंतिम संस्कार के लिए सारणो का तला होडू लाया गया. बड़े भाई सोहन को भी जयपुर से बाड़मेर बुलाया गया था.
जयपुर में पढ़ाई करता था सोहनसिंह
वहीं 28 वर्षीय दूसरा भाई सोहनसिंह जयपुर में रहकर सैकंड ग्रेड की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. एक दिन पहले ही पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर सोहनसिंह को गांव बुलाया गया था. बुधवार सुबह सोहनसिंह घर से कुछ दूरी पर स्थित टांके में पानी की बाल्टी भर रहा था तो टांके में गिरने से उसकी दुखद मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
टांके में तैरता मिला शव
आधे घंटे तक सोहन वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने टांके पर पहुंचकर देखा तो टांके में उसका शव तैरता नजर आया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टांके से निकालकर अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
दो भाईयों में अच्छी बनती थी
गांव के बुजुर्ग ने बताया कि दोनों भाईयों में अच्छा मेल मिलाप था. सोहनसिंह पढ़ाई में होशियार था और सुमेरसिंह पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था. बड़े भाई सोहन को पढ़ाने का खर्च भी छोटा भाई सुमेर उठाता था.
प्रत्येक एंगल से की जा रही जांच
सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह के मुताबिक एक भाई की मौत सूरत में छत से गिरने से हो गई. वहीं दूसरे भाई का टांके में शव मिला था. परिजनों का कहना है कि पैर फिसलने से टांके में गिरने से सोहन की मौत हुई है. आत्महत्या की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है.
एक साथ उठी अर्थियां और एक ही चिता पर दी मुखाग्नि
दो भाईयों की मौत के बाद जब घर के आंगन से दोनों की एक साथ अर्थियां उठी तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान भूमि ले जाए गए. जहां परिवार के लोगों ने दोनों को एक ही चिता पर मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी.
RBSE बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 9 मार्च से 12वीं और 16 मार्च से शुरू होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा