Bhilwara: चुनाव से पहले स्थानीय लोगों ने उठाया अनोखा कदम, नेताओं के लिए लगाया ‘NO ENTRY’ का बैनर
Bhilwara News: राजस्थान में चुनाव (Rajasthan Election) का कुछ ही वक्त बचा है. नेता आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. नेताओं ने अपनी-अपनी विधानसभाओं के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं. ऐसे में भीलवाड़ा शहर (Bhilwara) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कॉलोनी ने नेताओं की एंट्री बैन कर […]
ADVERTISEMENT

Bhilwara News: राजस्थान में चुनाव (Rajasthan Election) का कुछ ही वक्त बचा है. नेता आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. नेताओं ने अपनी-अपनी विधानसभाओं के चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए हैं. ऐसे में भीलवाड़ा शहर (Bhilwara) से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कॉलोनी ने नेताओं की एंट्री बैन कर दी. लोगों ने अपने मेन गेट पर अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए एक बैनर लगा दिया, जिसमें लिखा था कि हमारे वार्ड में नेताओं का आना निषेध है. लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है.
वार्ड नंबर 43 के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार निर्णय लिया है, कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह काफी लंबे समय से अपने वार्ड में पीने के पानी, टूटी सड़कें, बेहाल सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद और जिला कलेक्टर को कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. अंत में हार कर इन्होंने नेताओं के वार्ड में प्रवेश निषेध और मतदान के बहिष्कार का बैनर लगा दिया.
मूलभूत सुविधाओं से वंचित
वार्ड में रहने वाले दौलत बहरानी कहते हैं कि हम 2016 से गोकुलम विलेज कॉलोनी वार्ड नंबर 43 वैभव नगर ने निवास कर रहे हैं. मगर हम लोग सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जो देश का लोकतंत्र हमें देता है. लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमने नगर परिषद, नगर विकास न्यास, कलेक्ट्रेट सब जगह ज्ञापन दे दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. तब हमने निश्चय किया है कि मतदान का बहिष्कार करेंगे और कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें...
इस वजह से लेना पड़ा अनोखा निर्णय
उन्होंने बताया कि हमारे पार्षद को भी कई बार बता दिया है. सारी समस्याओं से रूबरू करा दिया. मगर कोई समाधान नहीं हुआ. अब हमने वार्ड के बाहर ही नेताओं का प्रवेश निषेध और मतदान के बहिष्कार का बैनर भी लगा दिया है. हमारे यहां पीने का पानी नहीं है. रोड खराब है. नालिया नहीं है. सफाई नहीं होती है. लाइट की समस्या है. सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इसलिए इन सबसे परेशान होकर हमने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत व्यक्ति ने खुद को बताया भीलवाड़ा एसपी, वीडियो बनाने पर होमगार्ड जवानों पर हुई कार्रवाई