Breaking: कांग्रेस ने घोषित की लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, राजस्थान में इन दिग्गजों को उतारा मैदान में
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. 12 मार्च को घोषित इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. जिसमें राजस्थान के कुल 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल है.
ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election-2024) को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया है. 12 मार्च को घोषित इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई. जिसमें राजस्थान (rajasthan) के कुल 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.
बीकानेर से गोविंद मेघवाल, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, अलवर से ललित यादव, भरतपुर से संजना जाटव, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह उचियरड़ा, उदयपुर से ताराचंद मीणा और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना को टिकट दिया है.
बता दें कि इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था. लेकिन उस लिस्ट में राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम शामिल नहीं थे. दूसरी लिस्ट के ऐलान से पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक 11 मार्च को दिल्ली में हुई. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, CEC मेंबर्स समेत राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.