गहलोत के बीकानेर दौरे से पहले कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल खफा, आलाकमान तक पहुंचा मामला
Govind Meghwal Vs Rameshwar Dudi: विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के सामने बीजेपी के प्रत्याशी को टिकट दिलाने में सिफारिश की बात कह दी. जिससे मेघवाल के साथ उनकी पुरानी अदावत के किस्से को हवा दे दी है. अब इलाके के दोनों दिग्गज नेता […]
ADVERTISEMENT

Govind Meghwal Vs Rameshwar Dudi: विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के सामने बीजेपी के प्रत्याशी को टिकट दिलाने में सिफारिश की बात कह दी. जिससे मेघवाल के साथ उनकी पुरानी अदावत के किस्से को हवा दे दी है. अब इलाके के दोनों दिग्गज नेता आमने-सामने हैं. मेघवाल ने डूडी के इस बयान का वीडियो कांग्रेस आलाकमान को अपनी शिकायत के साथ भेज कर कार्यवाही की मांग कर डाली है. तीन दिन बाद नोखा में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक कार्यक्रम में शामिल होना है. जिससे पहले दो दिग्गजों की अदावत नजर आ रही है.
इस विवाद की शुरूआत शुक्रवार को नोखा में शहीद कालूराम मेघवाल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में हुई. जब राजस्थान एग्रो मेनेजमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने दावा किया कि 2013 के विधानसभा चुनावों में खाजूवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़े गोविंदराम मेघवाल के सामने बीजेपी प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल को बीजेपी का टिकिट दिलाने के लिए पार्टी के एक बड़े नेता ने सिफारिश की थी.
अनावरण समारोह के दौरान अपने भाषण में डूडी ने जब ये खुलासा किया, उस वक्त विश्वनाथ मेघवाल और बीजेपी के नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई भी मंच पर मौजूद थे. डूडी ने कहा कि उस वक्त नोखा विधानसभा क्षेत्र में चारण समाज के एक छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओंकारसिंह लखावत को उन्होने विश्वनाथ मेघवाल को खाजूवाला से बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने की गुजारिश की थी. डूडी ने यह भी कहा कि उन्होंने सुना था कि बीजेपी तत्कालीन चुनावों में विश्वनाथ का टिकट काटने जा रही है. डूडी के इस भाषण का विडियो वायरल होने के बाद से ही गहलोत सरकार के आपदा और राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल आहत नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
दोनों के बीच जुबानी जंग का किस्सा नया नहीं
हालांकि रामेश्वर लाल डूडी और गोविंदराम मेघवाल के बीच जबानी जंग कोई नई बात नहीं है. दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी और चुनाव हराने की साजिशें करने के आरोप बरसों से लगाते आए हैं. इस मामले में जब राजस्थान तक ने रामेश्वरलाल डूडी से बात की तो पहले तो उन्होंने बीजेपी पर वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने का आरोप लगाया.
बाद में उन्होंने माना कि उन्होंने विश्वनाथ को टिकिट देने की सिफारिश की थी, लेकिन उस वक्त गोविंदराम कांग्रेस में नहीं थे.और खाजूवाला से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. डूडी ने गोविंदराम मेघवाल के साथ अच्छे ताल्लुकात होने का दावा करते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर पूरी इमानदारी, मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं.
उधर, डूडी के इस खुलासे का वीडियो लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. गौरतलब है कि आगामी 26 अप्रेल को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल डूडी की तरफ से आयोजित किए जा रहे किसान महासम्मेलन में शामिल होने नोखा आ रहे हैं.