Chanakya Exit Poll 2024: वो सर्वे जो राजस्थान में बीजेपी को दे रहा 25 सीटें! क्या कांग्रेस का फिर नहीं खुलेगा खाता? जानें
Chanakya Exit Poll 2024: चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंका दिया है. इसके मुताबिक, बीजेपी राजस्थान में जीत की हैट्रिक लगा सकती है.
ADVERTISEMENT

BJP Winning 25 Seats in Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव (loksabha election results) के लिए मतदान हुआ. अब 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 1 जून को एग्जिट पोल (exit poll for rajasthan) के नतीजे जारी हुए. कई एग्जिट पोल में देशभर में एनडीए के लिए बहुमत का दावा किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान की 25 सीटों को लेकर भी इन पोल्स में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं.
चाणक्य एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी सभी 25 सीटों पर भी जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह जीरो सीट पर ही सिमट सकती है. चाणक्य के सर्वे में बीजेपी को 19-25, कांग्रेस के लिए 00-04 और अन्य को 00-02 सीटें दी गई हैं.
अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी का मिशन-25 फेल!
ज्यादातर एग्जिट पोल्स में दावा किया गया है कि बीजेपी सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पाएगी. इस हिसाब से बीजेपी राजस्थान में जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएगी. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो चुनावों से इस बार काफी बेहतर होने की उम्मीद है.
इंडिया टुडे माय एक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 5 से 7 सीटों का अनुमान जाहिर किया गया है. इस सर्वे में बीजेपी को 16-19 सीटें बताई जा रही है. जबकि एबीपी-सी वोटर के मुताबिक बीजेपी को 21-23 और कांग्रेस को 2-4 सीटे, चाणक्य के सर्वे में बीजेपी को 19-25, कांग्रेस के लिए 00-04 और अन्य के लिए 0-2, न्यूज-18 के सर्वे में बीजेपी को 18-23 और कांग्रेस को 2-7, इंडिया टीवी-सीएनएक्स के मुताबिक बीजेपी को 21-23 और कांग्रेस 2-4 सीटें बताई जा रही है. टीवी 9- पोलस्ट्रेट में बीजेपी 19, कांग्रेस 5 और अन्य को 1 सीटों का दावा किया गया है.