CM भजनलाल की कार का एक्सीडेंट: नाली में उतरा गाड़ी का पहिया, गोवर्धन दर्शन को जा रहे थे मथुरा
CM bhajanlal sharma car Accident: भरतपुर से गोवर्धन दर्शन के लिए निकले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया.
ADVERTISEMENT

CM bhajanlal sharma car Accident: राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) की कार का मंगलवार रात एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार का पहिया सड़क किनारे नाली में धंस गया. इसके बाद अधिकारियों ने दूसरी गाड़ी मंगवाकर सीएम को वहां से रवाना किया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम भजनलाल मंगलवार को भरतपुर पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद वह भरतपुर से अपनी पत्नी के साथ गोवर्धन दर्शन के लिए मथुरा के लिए निकले थे. तभी रास्ते में यूपी बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा पहुंचने पर यह हादसा हो गया.
गिर्राज जी महाराज की जय!
शांति व भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में परम पूज्य श्री गिर्राज जी महाराज एवं श्री नाथ जी महाराज मंदिर में प्रभु के विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
गिर्राज जी महाराज से कामना है कि वीर भूमि राजस्थान की देवतुल्य जनता के जीवन… pic.twitter.com/UM1PLgunGd
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 19, 2023
यह भी पढ़ें...
हादसे में किसी को चोट की खबर नहीं
इस हादसे में किसी को चोट की खबर नहीं है. सीएम भजनलाल शर्मा भी पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे के बाद अधिकारियों ने उन्हें दूसरी कार से भिजवाया. इसके बाद भजनलाल शर्मा ने मथुरा पहुंचकर गोवर्धन जी के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “गिर्राज जी महाराज की जय! शांति व भक्ति की पावन धरा पूंछरी का लौठा में परम पूज्य श्री गिर्राज जी महाराज एवं श्री नाथ जी महाराज मंदिर में प्रभु के विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. गिर्राज जी महाराज से कामना है कि वीर भूमि राजस्थान की देवतुल्य जनता के जीवन का हर एक क्षण आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो.”
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार में हर लोकसभा क्षेत्र से बनेगा एक मंत्री! मंत्रिमंडल के लिए सामने आ नए दावेदार