Sanjana Jatav Bharatpur Result: सीएम के गृह जिले में बीजेपी को बड़ा झटका, 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीती कांग्रेस की संजना
Sanjana Jatav Bharatpur Result: भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की तरफ से संजना जाटव मैदान में थे.
ADVERTISEMENT

Bharatpur Lok Sabha Seat Results: भरतपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 51983 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में रंजीता कोली ने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 3 लाख 18 हजार 399 वोटों से हराया था.
भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का गृह जिला है. ऐसे में भरतपुर सीट बीजेपी के हाथ से निकलना उसके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसे में भरतपुर से बीजेपी का हारना सीएम भजनलाल शर्मा की कुर्सी के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है.
इस चुनाव में बीजेपी की ओर से रामस्वरूप कोली (Ramswaroop Koli) और कांग्रेस की तरफ से संजना जाटव (Sanjana Jatav) मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी.
2024 के नतीजे
पार्टी | उम्मीदवार का नाम | प्राप्त वोटों की संख्या |
बीजेपी | रामस्वरूप कोली | 527907 |
कांग्रेस | संजना जाटव | 579890 |
नोटा | 5443 |
यह भी पढ़ें...
क्या थे 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में भरतपुर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रंजीता कोली ने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिजीत कुमार जाटव को 3 लाख 18 हजार 399 वोट से हराया था. रंजीता कोली को 707992 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के अभिजीत कुमार जाटव को 389593 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी के बहादुर सिंह ने यहां पर कांग्रेस के डॉ. सुरेश जाटव को हराया था.
पार्टी | उम्मीदवार का नाम | प्राप्त वोटों की संख्या |
बीजेपी | रंजीता कोली | 7,07,992 |
कांग्रेस | अभिजीत कुमार जाटव | 389593 |
नोटा | 5,638 |