भीलवाड़ा की पूजा ने पति को छोड़ दूसरे युवक से कर ली शादी, दुखी पिता ने बेटी की मृत घोषित कर रखी द्वादशा शोक सभा

Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की लव मैरिज से इतना आहत हो गए कि उसे मृत ही घोषित कर दिया. इतनी ही नहीं बेटी की शोक पत्रिका भी छपवा दी.

Rajasthan
Rajasthan
social share
google news

भीलवाड़ा की पूजा ने पति को छोड़ दूसरे युवक से कर ली शादी, दुखी पिता ने बेटी की मृत घोषित कर रखी द्वादशा शोक सभा

Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की लव मैरिज से इतना आहत हो गए कि उसे मृत ही घोषित कर दिया. इतनी ही नहीं बेटी की शोक पत्रिका भी छपवा दी. पिता ने बेटी के लिए 12 दिनों की शोक बैठक भी रखी.

क्या है पूरा मामला

घटना भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के सरेरी गांव की है. यहां रहने वाले भैरू लाल जोशी ने अपनी बेटी पूजा की शादी कुछ समय पहले संजय तिवाड़ी से की थी, जिसमें उन्होंने लाखों रुपए खर्च किए थे. हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद पूजा अपने पति के ही एक रिश्तेदार सूरज तिवाड़ी के साथ प्रेम संबंध में आ गई. 

यह भी पढ़ें...

पूजा ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर सूरज तिवाड़ी से प्रेम विवाह कर लिया. जब पुलिस इस मामले में पूजा को लेकर थाने पहुंची, तो उसने अपने पिता के खिलाफ ही बयान दे दिए. बेटी के इस कदम से दुखी और निराश होकर पिता भैरू लाल जोशी ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया.

बेटी का मृत माना

भैरूलाल ने अपनी जीवित बेटी पूजा को मृत मानकर उसकी शोक पत्रिका छपवा दी. इस शोक पत्रिका में लिखा था कि उनकी बेटी पूजा का विवाह 25 अप्रैल 2025 को हुआ था और 29 जुलाई 2025 को वह परिवार को छोड़कर चली गई, इसलिए परिवार के लिए वह 'स्वर्गवास' हो गई है. पिता ने इस पत्रिका में 10 अगस्त को द्वादशा होने की जानकारी भी दी.

    follow on google news