Video: बाबा रामदेव का विवादित बयान, इस्लाम धर्म पर कही ये बड़ी बात, बोले- ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार

दिनेश बोहरा

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने इस्लाम और मुसलमानों पर विवादित बयान दे डाला. धर्मसभा को संबोधित करते हुए योगगुरु ने कहा कि इस्लाम धर्म मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है. चाहे हिंदुओं की लड़कियों को उठाओ, चाहे जिहाद के नाम के आतंकवादी बनकर जो मन में आए वो करो. वहीं ईसाई धर्म पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दिन में भी चर्च में जाकर मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे. लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता.

बाबा रामदेव ने कहा कि उनके जन्नत (स्वर्ग) का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनों, मूंछ कटवा लो और टोपी पहन लो. कुरान ऐसा कहती है या इस्लाम ऐसा कहता है. मैं नहीं कहता, लेकिन यह लोग ऐसा कर रहे हैं. फिर कहते हैं, जन्नत में अपनी जगह पक्की हो गई. जन्नत में हुर्र मिलेगी, मदिरापान करने को मिलेगा.

बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है. लेकिन फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं, सिर पर टोपी पहन रहे है, बस पागलपन है. सारी जमात को इस्लाम में बदलना हैं, लोग इसी चक्कर में पड़े हुए है. इतना बोलने के बाद बाबा रामदेव ने सफाई देते हुए कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन लोग उसी चक्कर में पड़े है. कोई कहता है कि पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करेंगे और कोई कहता है कि पूरी दुनिया को ईसाईयत में तब्दील कर देंगे. लेकिन तब्दील करने का कोई एजेंडा उनके पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हिंदू धर्म, सनातन धर्म ऐसा नहीं है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस के इन मंत्री-विधायकों को भेजे नोटिस, जानें

दरअसल, यह कार्यक्रम बाड़मेर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर पनोणियो का तला गांव में ब्रह्मलीन तपस्वी संत धर्मपुरी महाराज के मंदिर की प्राण प्रगिष्ठा का था. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने योगगुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज गुरुवार को विशेष विमान से बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के बारे में कहा गाया है कि सुबह ब्रह्ममुहूर्त में जगो, ईश्वर को याद करो, योग करो, ध्यान धरो और मनुष्य मात्र की सेवा करो, यही सनातन धर्म है. योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भगवान ने केवल मनुष्य जाति बनाई है. बाकी जातियां तो हम सब ने बनाई है. हिंदू धर्म को अनेकों जातियों में बांट दिया गया है.

ADVERTISEMENT

पढ़िए राजस्थान की सियासत का रोचक किस्सा, जब सीएम के पद से इस्तीफा देकर अपने घर पहुंचे ये नेता तो जनता ने सजा दिया था शहर

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT