डोटासरा से कथित विवाद के बाद डिजाइन बॉक्स्ड के सीईओ ने लिया राहुल गांधी का नाम, जानें पूरा मामला
Dispute between govind sinhg dotasara and naresh arora: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) और डिजाइन बॉक्स्ड के सीईओ नरेश अरोड़ा के बीच कथित विवाद में एक नया मोड़ आया है. सीएम गहलोत (ashok gehlot) के मीडिया कैम्पेनर नरेश अरोड़ा ने ट्वीट कर इस विवाद का खंडन किया है. साथ […]
ADVERTISEMENT

Dispute between govind sinhg dotasara and naresh arora: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara) और डिजाइन बॉक्स्ड के सीईओ नरेश अरोड़ा के बीच कथित विवाद में एक नया मोड़ आया है. सीएम गहलोत (ashok gehlot) के मीडिया कैम्पेनर नरेश अरोड़ा ने ट्वीट कर इस विवाद का खंडन किया है. साथ इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी के प्रति सम्मान की बात कही है. अब चर्चा इस बात की है कि कथित रूप से डोटासरा से कहासुनी के बाद नरेश आरोड़ा अपने ट्वीट में राहुल गांधी के प्रति सम्मान की बात क्यों कह रहे हैं.
Sections of the media are cooking up imaginary stories of a meeting between me and the honourable RPCC chief Shri Govind Singh Dotasara. I have the utmost respect for him and for Shri Rahul Gandhi.
Vested interests trying to sabotage the Congress campaign before elections will…
— Naresh Arora (@nishuarora) October 2, 2023
अरोड़ा ने ट्वीट कर कहा ये सब
नरेश अरोड़ा ने ट्वीट कर कहा- ‘मीडिया के कुछ वर्ग मेरे और माननीय आरपीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के बीच एक बैठक की काल्पनिक कहानियां बना रहे हैं. मेरे मन में उनके और राहुल गांधी के प्रति अत्यंत सम्मान है. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के अभियान को विफल करने की कोशिश करने वाले निहित स्वार्थ सफल नहीं होंगे. राजस्थान में कांग्रेस की जीत एक पूर्व निष्कर्ष है.’
इधर डोटासरा ने भी विवाद से किया इनकार
पूरे मामले को तूल पकड़ता देख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है. डोटासरा ने कहा- ‘गलतफहमी निकाल दीजिए कि कोई माई का लाल राहुल गांधी के खिलाफ गलत नहीं बोल सकता और ना ही किसी ने बोला है. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार को जिन लोगों की सेवाओं की जरूरत होती है, वो लेते रहते है और आगे भी लेते रहेंगे. हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है, यह सब कोरी अफवाह है.’
यह भी पढ़ें...
इंटरव्यू वाली बात को भी नकारा
पीसीसी चीफ का कहना है कि उन्होंने किसी को कोई इंटरव्यू नहीं दिया है. जो सामान्य चर्चा होती है, वो उन्हीं से हुई है. हमारा किसी कंपनी और वेंडर से कोई विवाद नहीं है. हम रोजाना चर्चा करते हैं और आइडिया लेते हैं. उसमें जो पसंद आता है उसे लागू कर देते हैं और नहीं आता तो दूसरे से ले लेते हैं, इस पर कोई विवाद नहीं है.’
पहले डोटासरा फिर आरोड़ा ने लिया राहुल गांधी का नाम
इस पूरे में मामले में डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान के कहा कि कोई माई का लाल राहुल गांधी के खिलाफ गलत नहीं बोल सकता और ना ही किसी ने बोला है. इसके बाद नरेश आरोड़ा ने ट्वीट कर डोटासरा और राहुल गांधी के प्रति सम्मान की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
ये पूरा विवाद पिछले महीने 23 सितंबर को राहुल गांधी की सभा से पहले का बताया जा रहा है. पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिह रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा और अरोड़ा इस मीटिंग में मौजूद थे. दैनिक भास्कर में प्रकाशित गोविंद सिंह डोटसरा के इंटरव्यू के मुताबिक मुताबिक अरोड़ा के साथ डोटासरा की बहस हुई. जिसके पीछे की वजह डोटसरा ने बताया कि चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर नारा और कैंपेन के बारे में पूछा गया था.
क्या है डिजाइन बॉक्स्ड
डिजाइन बॉक्स्ड एक पीआर एजेंसी है. जिसे गहलोत सरकार की स्ट्रेटजी और कैंपेन के लिए हायर किया गया है. जब कर्नाटक में कांग्रेस की एकतरफा जीत का सेहरा डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के सिर पर बंधा जा रहा है तो चुनावी कैंपेन के लिए भी इसी इलेक्शन मैनेजमेंट कंपनी को क्रेडिट दिया गया था. कर्नाटक से पहले कांग्रेस के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव, हरियाणा चुनाव, असम चुनाव का काम देख चुके हैं.