चित्तौड़गढ़ में बाल-बच्चे वाले प्रिंसिपल और लेडी टीचर की गंदी करतूत पर भड़के शिक्षा मंत्री दिलावर

News Tak Desk

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग भी सख्त हो गया है. एक प्रिंसिपल और महिला टीचर की इस ओछी हरकत की वजह से पूरे विभाग की बदनामी हो रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

सरकारी स्कूल में अपने ऑफिस में बैठे प्रिंसिपल सैलरी तो स्कूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए ले रहे थे पर काम कुछ और ही कर रहे थे. शादीशुदा बाल-बच्चों वाली लेडी टीचर बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा प्रिंसिपल साहब के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पर फोकस कर रही थीं.  इन्हें क्या पता था कि इनके पीछे तीसरी आंख उस कमरें में लगा दी गई थी जो उनकी हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा था. दावा किया जा रहा है कि प्रिंसिपल और लेडी टीचर के एक दर्जन से ज्यादा वीडियो उस सीसीटीवी के जरिए रिकॉर्ड हुए हैं जिनमें से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. 

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय का ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्यों कि प्रिंसिपल साहब ने अपने ऑफिस में इस महिला के साथ ऐसा गंदा काम किया है, जिसे आपको दिखा पाना भी संभव नहीं है. हम भले ही ये वीडियो आपको ना दिखा पा रहे हों, लेकिन पूरे राजस्थान के लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए देख रहे हैं. 

वीडियो देखने के साफ पता चलता है कि महिला टीचर की भी इसमें पूरी सहमति थी. स्कूल के स्टाफ और वहां के ग्रामीणों को इस बात का पता तो था, कि प्रिंसिपल साहब अपने ऑफिस में महिला टीचर के साथ कमरा बंद करके कुछ गलत तो करते हैं, लेकिन अंदर क्या होता है, ये पता करवाने के लिए स्कूल के स्टाफ की मदद से प्रिंसिपल के ऑफिस में एक सीसीटीवी लगाया गया, लेकिन प्रिसिंपल और महिला टीचर को इस बात की जानकारी नहीं थी. 

हर रोज की तरह वो फिर से इसी कमरे में मिले और वही सबकुछ करने लगे तो अब तक करते आ रहे थे, लेकिन इस बार इनकी ये शर्मनाक हरकत कमरे में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग भी सख्त हो गया है. एक प्रिंसिपल और महिला टीचर की इस ओछी हरकत की वजह से पूरे विभाग की बदनामी हो रही है. लिहाजा अब इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया जा चुका है.  प्रिंसिपल साहब शादीशुदा हैं और महिला टीचर भी बाल-बच्चेदार है.   

यह भी पढ़ें...

भड़के शिक्षा मंत्री बोले- भूखे मरेंगे ऐसे...

इनपुट: पीयूष मूंदड़ा

यह भी पढ़ें: 

छेड़ने वाले युवक का जब लड़की ने कॉलर पकड़ा तो बोला- बहन जी...फिर हुआ ऐसा कि Video हो गया वायरल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp