Exclusive: नई पार्टी के ऐलान और AAP-RLP के साथ गठबंधन पर खुलकर बोले सचिन पायलट, देखें
Sachin Pilot : अजमेर से पहले दिन करीब 20 किमी की यात्रा के बाद आज दूसरे दिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा शुरू हो गई. इस दौरान पायलट ने आजतक से विशेष बातचीत की. आइए जानते हैं पायलट ने अपने भविष्य की अटकलों पर क्या जवाब दिया. सवाल: आपने 11 अप्रैल को अनशन किया, 11 मई […]
ADVERTISEMENT

Sachin Pilot : अजमेर से पहले दिन करीब 20 किमी की यात्रा के बाद आज दूसरे दिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा शुरू हो गई. इस दौरान पायलट ने आजतक से विशेष बातचीत की. आइए जानते हैं पायलट ने अपने भविष्य की अटकलों पर क्या जवाब दिया.
सवाल: आपने 11 अप्रैल को अनशन किया, 11 मई को जनसंघर्ष यात्रा, अब 11 जून को लेकर चल रही अटकलों पर क्या कहेंगे.
जवाब: पायलट ने कहा कि पहले मुझे मेरी जनसंघर्ष यात्रा पूरी करनी है. लगभग 15 तारीख तक हम जयपुर पहुंचेंगे. लोगों की आवाज बनकर हम सड़कों पर आए हैं. युवाओं की उदासीनता को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है और जयपुर जाकर हम अपनी बातों को मनवाए, ऐसा हमने संकल्प लिया है.
सवाल: आप अब ना उम्मीद हो चुके हैं, इसका क्या कारण है?
जवाब: प्रदेश का नौजवान ना उम्मीद हो चुका है. लाखों लोगों ने पेपर लिखा, पेपर लीक हो गया , कैंसिल हो गया. बार-बार ऐसा हो रहा है, और जो लोग इसमें शामिल हैं उन लोगों तक पहुंचना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें...
सवाल: करप्शन के मुद्दे को हल करने की बजाय आप पर लांछन लगाए जा रहे हैं. क्या कहेंगे?
जवाब: मुझपर कोई भी लांछन लगाए मुझे कोई परवाह नहीं है. लोग जानते हैं, हमारी राजनीति कैसी रही है. मैं पिछले 20-25 वर्षों से राजनीति में हूं, कई बड़े-बड़े पदों पर रहा हूं. लेकिन आज मैं मानता हूं. प्रदेश के नौजवानों को उम्मीद है, उन लोगों से जो जनता के बीच रहते हैं. और ये करप्शन के मुद्दे आज से नहीं है. मैं डेढ़ साल से चिट्ठियां लिख रहा हूं. मैं चाहता हूं इस पर सरकार कार्रवाई करें.
सवाल: अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं उनकी सरकार वसुंधरा राजे की वजह से बची, क्या ये कोई सांठगांठ है?
जवाब: इस पर पायलट ने कहा इस सवाल का जवाब वहीं दे सकते हैं, जिन्होंने यह स्टेटमेंट दिया, इसका जवाब अशोक जी ही दे सकते हैं.
सवाल: क्या जो चीजें आपको नजर आ रही है वह चीजें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नजर नहीं आ रही?
जवाब: देखिए यह काम पार्टी का नहीं सरकार का है. सरकार हम लोगों की है और जो कदम उठाने हैं वह सरकार को उठाने हैं और मुझे लगता है यह कदम सरकार को उठाने भी चाहिए, समय बहुत कम बचा है. साढ़े 4 साल निकल गए कार्रवाई नहीं हुई, इसीलिए हम सड़कों पर निकले हैं.
सवाल: क्या पार्टी आपकी बात नहीं सुनती तो आप नई पार्टी बनाकर आप-आरएलपी के साथ गठबंधन करेंगे.
जवाब: ऐसी चर्चाएं करने का काम मीडिया का है, यह सब मीडिया का काम है, चर्चाएं करो, लोगों का नाम उछालो, किसी का यहां भेजो, किसी को वहां भेजो, मैं तो जनता के बीच जनता के इश्यू के साथ चल रहा हूं.