गहलोत बोले- इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के कैंपेन करने पर लगानी चाहिए रोक, बताई ये खास वजह

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

बारिश और आंधी में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देगी गहलोत सरकार
बारिश और आंधी में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देगी गहलोत सरकार
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कर्नाटक चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के कैंपेन करने पर रोक लगा देनी चाहिए. ये तो मैं आपको ईमानदारी की बात कह रहा हूं. ऐसे ही नहीं कह रहा हूं चाहे तो आप कानून पढ़ लीजिए. कोई इलेक्शन के अंदर धार्मिक हिसाब से बात करेगा तो उसके ऊपर रोक लगती है. उसका चुनाव खारिज हो जाता है.

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री जो बोल रहे हैं वो तो खुलकर बोल रहे हैं. इशारा भी नहीं कर रहे हैं इसलिए उनके कैंपेन करने पर रोक लगनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने भैरौसिंह शेखावत का किस्सा भी सुनाया जब धार्मिक बयानबाजी के चलते उनकी सीएम की कुर्सी गंवाने की नौबत आ गई थी. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आजकल कोई भी मोदी को गाली दे रहा है, जब पोलिंग बूथ पर बटन दबाओ तो जय बजरंग बली बोलकर इन्हें सजा देना. 

जाते-जाते बची थी भैरोसिंह शेखावत की कुर्सी
गहलोत ने धार्मिक बयानबाजी को लेकर पुराना किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि भैरोसिंह शेखावत मुख्यमंत्री बन गए थे. दो जगह से खड़े हुए थे गंगानगर और पाली से. गंगानगर से चुनाव हार गए थे और पाली से जीत गए थे. वहां पर राम मंदिर की बात करने लग गए. उनके खिलाफ याचिका दायर हुई थी. वो पीटीशन चलती रही और उनकी मेंबरशिप जा रही थी. जो आदमी गवाह देने जा रहा था पुलिस ने उसको बस से उतारकर ले गए. उस आदमी को समझाया और भैरोसिंह शेखावत बच गए.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसे ही कोई धमकी नहीं दे सकता: गहलोत
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कर्नाटक के बीजेपी नेता मणिकांत राठौड़ की वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर भी निशाना साधा. वायरल क्लिप में वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की बात कह रहे हैं. गहलोत ने कहा कि इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कोई ऐसा बयान देने की हिम्मत तभी कर सकता है जब उसे यह पता हो कि उसे बचा लिया जाएगा. गहलोत ने कहा कि हमने कर्नाटक के अंदर खुद महसूस किया है कि वहां पर 40 प्रतिशत कमीशन के बिना काम नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मारने की साजिश! गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT