राजस्थान में श्रमिकों के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल ने बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि बढ़ाई

NewsTak

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमिक परिवारों के लिए एक सकारात्मक कदम उठाते हुए बड़ी राहत दी है. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता में इजाफा किया है.

ADVERTISEMENT

bhajanlal sharma
bhajanlal sharma
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमिक परिवारों के लिए एक सकारात्मक कदम उठाते हुए बड़ी राहत दी है. उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता में इजाफा किया है. इस फैसले से श्रमिक वर्ग के लोगों को उनकी दो बेटियों के विवाह के लिए अब पहले से कहीं अधिक मदद मिलेगी.  

सहायता राशि में हुई 25 हजार की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री के इस नए निर्णय के अनुसार, अब श्रमिकों को अपनी दो बेटियों के विवाह के लिए प्रति बेटी 75,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पहले यह राशि 50,000 रुपये प्रति बेटी थी, लेकिन अब इसमें 25,000 रुपये की वृद्धि की गई है. यह महत्वपूर्ण बदलाव बजट वर्ष 2025-26 की घोषणाओं के तहत लागू किया गया है.  

योजना का उद्देश्य और लाभ

महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना राजस्थान सरकार की एक खास पहल है, जो कृषि मंडियों में काम करने वाले श्रमिकों जैसे हम्माल, तुलारा और पल्लेदारों के कल्याण के लिए शुरू की गई है. इस योजना के जरिए सरकार श्रमिकों को बच्चों के जन्म, शिक्षा, विवाह और चिकित्सा जैसी जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है. अब विवाह सहायता राशि बढ़ने से श्रमिक परिवारों को अपनी बेटियों की शादी के खर्चों में पहले से अधिक राहत मिलेगी.  

यह भी पढ़ें...

पहले और अब में अंतर

पहले इस योजना के तहत अधिकतम दो बेटियों के विवाह के लिए प्रति बेटी 50,000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है. यह बदलाव श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक चिंताओं को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.  
 

    follow on google news
    follow on whatsapp