IIT जोधपुर ने किया कमाल, बना डाला अनोखा सोलर एडेप्टर, फ्री में चार्ज होंगे EV व्हीकल, कीमत 1 हजार से कम
Jodhpur: देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों के अनुपात में अभी चार्जिंग स्टेशन की कमी हैं. खास तौर से दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में तो न के बराबर चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं जबकि दुनिया के कई देशों में दूर दराज में ईवी के लिए रिमोट एरिया में सोलर ईवी चार्जर स्थापित किए गए हैं.
ADVERTISEMENT

IIT Jodhpur