जालौर सुसाइड केस: अलविदा मेरी जान! मौत के 45 दिन बाद अलमारी से निकला वो खत, जिसने खोल दिए सारे राज

Jalore Suicide Case: राजस्थान के जालौर में सुरेश मेघवाल की मौत के डेढ़ महीने बाद अलमारी से मिला सुसाइड नोट. प्रेमिका पर जहर की फोटो भेजकर उकसाने का आरोप. पढ़ें विशेष रिपोर्ट.

Jalore Suicide Case
Jalore Suicide Case
social share
google news

राजस्थान के जालौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की आत्महत्या के करीब डेढ़ महीने बाद उसकी अलमारी से मिले दो पन्नों के सुसाइड नोट ने पूरे मामले को पलट कर रख दिया है. मृतक सुरेश मेघवाल के पिता ने अब अपनी बहू जैसी प्रेमिका पर बेटे को मरने के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है.

अलमारी की सफाई में मिला 'राज'

जालौर के आहोर थाना क्षेत्र के गोदन गांव के रहने वाले सुरेश कुमार मेघवाल ने 29 नवंबर 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. उस वक्त पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. लेकिन 11 जनवरी 2026 को घर की सफाई के दौरान सुरेश की अलमारी से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ. इस नोट में सुरेश ने अपनी प्रेमिका के लिए बेहद भावुक बातें लिखी हैं.

"अलविदा मेरी जान, मैं जा रहा हूं..."

सुसाइड नोट में सुरेश ने लिखा, "मैंने तुम्हारे लिए बहुत सारे सपने देखे थे, तुम्हें अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया था. कोई बात नहीं मेरी जान, अब मैं अलविदा कह रहा हूं". पिता दूधाराम मेघवाल का आरोप है कि युवती सुरेश पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि दोनों परिवारों ने रिश्तेदारी होने के कारण इस रिश्ते से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

जहर की डिब्बी की फोटो भेजकर डराया?

परिजनों का दावा है कि 29 नवंबर को युवती ने सुरेश को जहर की डिब्बी की एक फोटो भेजी और मैसेज में लिखा, "बाय-बाय डीकू खुश रहना, अब आपको जो ठीक लगे वो कर लेना, जब मैं ही नहीं रहूंगी...". सुरेश को लगा कि उसकी प्रेमिका जान देने जा रही है और इसी सदमे में आकर उसने खुदकुशी कर ली.

पुलिस की कार्रवाई

जालौर एसपी के आदेश पर आहोर पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी किरण सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि हैंडराइटिंग की पुष्टि हो सके. साथ ही युवक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है.

यहां देखें खबर का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें:'मैं डॉक्टर हू्ं...', टोंक के सआदत अस्पताल में नशे में धुत पहुंचे अनुराग शर्मा, हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो आया सामने

    follow on google news