Jhotwara seat result 2023: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की सीट पर पलटा खेल, अभिषेक चौधरी के लिए बड़ी खबर
Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान (Rajasthan Election Results 2023) में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ. आज नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी बहुमत के पास दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस 75 सीटों के आसपास नजर आ रही है. 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस बार करणपुर […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान (Rajasthan Election Results 2023) में 25 नवंबर को 199 सीटों पर मतदान हुआ. आज नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी बहुमत के पास दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस 75 सीटों के आसपास नजर आ रही है. 2018 में भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस बार करणपुर विधानसभा से एक कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद वहां चुनाव टाल दिया गया था. रूझान में बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा मिल चुका है. वहीं, राजधानी जयपुर की हॉट सीट झोटवाड़ा (jhotwara assembly seat) में बीजेपी के लिए मुश्किलें दिख रही है.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 1 लाख 42 हजार 446 वोट मिले हैं. जबकि अभिषेक चौधरी 93 हार 814 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी के बागी आशू सिंह सुरपुरा ने 54 हजार 94 वोट हासिल कर वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी भी की. बावजूद इसके राठौड़ जीत की तरफ हैं.
सीट पर एक बार तो दिखी कड़ी टक्कर
इस सीट पर अभिषेक चौधरी एक समय में तो कड़ी टक्कर देते दिख रहे थे. जब उन्हें 42 हजार 402 वोट मिले हैं. जबकि अब तक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 38 हजार 283 वोट मिले है. इस सीट राठौड़ के लिए परेशानी उन्हीं की पार्टी के बागी नेता ने खड़ी कर दी है. बीजेपी के बागी आशूसिंह सुरपुरा को 22 हजार 498 मिले हैं. जो दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बीच वोट के अंतर से कही ज्यादा है.