डर के मारे छुपकर घूम रहे कुत्ते...झुंझुनूं में शख्स ने अबतक 25 मासूम कुत्तों को मारी गोली, लेकिन क्यों?
jhunjhunu: झुंझुनू जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने दो दिनों में 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

jhunjhunu: झुंझुनू जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने दो दिनों में 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बंदूक लेकर खुलेआम कुत्तों पर गोली चलाता नजर आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
पूरी घटना झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव की है. जानकारी के अनुसार, जो व्यक्ति बंदूक लेकर कुत्तों को घूम-घूमकर गोली मा रहा है, उसका नाम श्योचंद बावरिया है. जिसने इस घटना को 2-3 अगस्त को अंजाम दिया. घटना के बाद गांव की गलियों और खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे मिले हैं. इस घटना ने पूरे गांव में दहशत बनी हुई है. कुत्ते अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. बताया जा रहा है शख्स ने अपनी बकरियों की मौत का बदला लेने के लिए ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने शुरू की जांच
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने 4 अगस्त को मामले की जांच के आदेश दिए. जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया के रूप में हुई है, जो डुमरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है.
पशु प्रेमियों में गुस्सा
इस क्रूर घटना से पशु प्रेमी और ग्रामीण बेहद नाराज हैं. उन्होंने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.










