'पूरा गांव BJP का है फिर भी सड़क नहीं..', टोंक में मंत्री दिलावर के सामने फूटा ग्रामीण का दर्द, लेकिन मिनिस्टर से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी

Tonk Madan Dilawar Video: टोंक के स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में एक भाजपा कार्यकर्ता ने दो किलोमीटर सड़क बनाने में देरी और मनरेगा के 35 लाख रुपये गबन होने का आरोप लगाते हुए मंत्री मदन दिलावर को घेर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

Tonk Madan Dilawar Video
Tonk Madan Dilawar Video
social share
google news

Tonk Madan Dilawar Video: राजस्थान के टोंक जिले में जिला परिषद भवन के बाहर नया मुख्य द्वार और सड़क का लोकार्पण हुआ. शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर और पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने इसका उद्घाटन किया. ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत हुआ. जिला प्रमुख सरोज बंसल का कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म होने वाला है. यह उनका आखिरी कार्यक्रम था. लेकिन इस कार्यक्रम में बवाल हो जाता है. 

प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत स्वच्छता संवाद रखा गया था. इसमें प्रशासक, पंचायत सदस्य, प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हुए. मंत्री मदन दिलावर स्वच्छता पर भाषण दे रहे थे. ऑडिटोरियम भरा हुआ था.

कार्यकर्ता ने अचानक किया विरोध

अचानक ग्राम पंचायत मंडावर के देवगंज से आए भाजपा कार्यकर्ता रामस्वरूप जाट ने मंत्री को घेर लिया. उन्होंने कहा कि दो किलोमीटर सड़क बनाने के लिए वे कई बार जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा चुके हैं. सड़क अभी तक नहीं बनी है. मनरेगा में आया पैसा भ्रष्टाचार में चला गया. 

यह भी पढ़ें...

उन्होंने कहा, "एक भी वोट कांग्रेस का नहीं है, पूरा गांव बीजेपी का है. ये लोग बैठे हैं, बोल दें कि आपके गांव से कोई वोट कांग्रेस को जाता है. हमारे गांव में आजादी से लेकर अब तक सड़क नहीं है. बच्चियां कीचड़ से होकर जाती है. हमारे गांव वालों का क्या दोष है. 

अब इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी पीड़ा साफ-साफ दिखाई दे रही है. आप भी देखिए वो वायरल वीडियो

 

मंत्री की प्रतिक्रिया

मंत्री दिलावर ने पहले कहा कि यह उनके विभाग का काम नहीं है. लेकिन गाम्रीण जाट ने बताया कि पूरा गांव भाजपा का वोट देता है. बारिश में बच्चे कीचड़ से गुजरते हैं. मंत्री चुप हो गए. पूर्व विधायक अजीत मेहता और पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी मौजूद थे. वे हैरान रह गए.

भ्रष्टाचार के आरोप

गाम्रीण जाट ने बताया कि कांग्रेस सरकार में मनरेगा के लिए 35 लाख रुपये मंजूर हुए थे. लेकिन अधिकारी और पंचायत ने पैसा हड़प लिया. जांच में दोषी पाए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जाट ने मंत्री दिलावर के बंगले और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिलने की बात कही. फिर भी कोई सुनवाई नहीं.

कार्यक्रम में सरकार की किरकिरी देख भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह और अन्य लोगों ने जाट को शांत किया. तब मंत्री ने भाषण पूरा किया. जाट ने मंत्री को दस्तावेज सौंपे.

मंत्री का बयान

बाद में मंत्री दिलावर ने कहा कि किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई. उन्होंने सभी पंचायतों में सफाई व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए.

 

    follow on google news