कथावाचक इंद्रेश की शादी में सिंगर बी प्राक ने जमाया ऐसा रंग...मेहमान झूमने को हो गए मजबूर, VIDEO
B Praak Performance Indresh Upadhyay Wedding: जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा का भव्य तरीके से वैदिक विवाह हुआ. तिरुपति शैली के मंडप, 101 पंडितों, संतों और 500 से अधिक वीआईपी मेहमानों की मौजूदगी ने समारोह संपन्न हुआ. शादी में सिंगर बी प्राक ने रंग जमाया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

B Praak Performance Indresh Upadhyay Wedding: जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की शिप्रा शर्मा का विवाह शुक्रवार को धूमधाम से हुआ. पूरा परिसर राधा-कृष्ण थीम, फूलों की सजावट और दीपों की रोशनी से सजाया गया था. शंख और घंटियों की ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय जैसा हो गया था. इस समारोह में सिंगर बी प्राक ने अपने गानों से रंग जमाया. जिनके वीडियो भी सामने आए हैं.
सिंगर बी प्राक ने जमाया रंग
शादी समारोह में सिंगर बी प्राक ने कई गाने गाए. उनके गानों पर शादी में मौजूद मेहमान भी थिरकते नजर आए. उनके परफॉर्मेंस के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
तिरुपति बालाजी शैली का भव्य मंडप
शादी का मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर से प्रेरित बनवाया गया. हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रस्में संपन्न कराईं. सुबह 11:15 बजे इंद्रेश की पारंपरिक एंट्री हुई, जबकि 12 बजे दुल्हन शिप्रा गोल्डन साड़ी में मंडप में पहुंचीं.
यह भी पढ़ें...
जयगढ़ लॉन में हुए मुख्य समारोह में करीब तीन घंटे तक शास्त्रिय विधियां चलती रहीं. इंद्रेश उपाध्याय ने चांदी की छड़ी के साथ सभी अनुष्ठान निभाए. जब उन्होंने शिप्रा की मांग में सिंदूर भरा तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
देशभर के संत और दिग्गज हस्तियां शामिल
मंडप में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित कई प्रसिद्ध कथा व्यास मौजूद रहे. राजनीतिक हस्तियों, संतों और कई नामी-गिरामी मेहमानों ने विवाह में शिरकत की.
कुमार विश्वास का मजाकिया बयान बना चर्चा का विषय
जयपुर एयरपोर्ट पर कुमार विश्वास और बाबा बागेश्वर एक साथ पहुंचे. इसी दौरान कुमार विश्वास ने हंसते हुए कहा -'अब अगला नंबर इनका है.' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में है. .
वृंदावन की बहू बनकर विदा हुईं शिप्रा
शादी के बाद शिप्रा को वृंदावन की बहू कहकर भावनात्मक विदाई दी गई. बताया जा रहा है कि नवविवाहित जोड़ा जल्द ही वृंदावन जाकर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेगा.
शादी समारोह में लगभग 500 वीआईपी मेहमानों ने शादी में हिस्सा लिया. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, विधायक बालमुकुंदाचार्य और कई प्रमुख चेहरे समारोह में पहुंचे. राजनीतिक और आध्यात्मिक जगत की बड़ी हस्तियां पूरे दिन मौजूद रहीं.










