करौलीः हाइवे पर टक्कर के बाद ट्रेलर के पिचक गए केबिन में फंसा ड्राइवर ऐसे निकाला गया

गोपाल लाल

Karauli News: राजस्थान के करौली में एनएच-23 पर 1 सप्ताह में तीसरी दुर्घटना का मामला सामने आया. जिसमें बीच सड़क में खड़े एक खराब ट्रोला से दूसरे ट्रोला की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में ट्रोला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रोला का केबिन […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Karauli News: राजस्थान के करौली में एनएच-23 पर 1 सप्ताह में तीसरी दुर्घटना का मामला सामने आया. जिसमें बीच सड़क में खड़े एक खराब ट्रोला से दूसरे ट्रोला की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में ट्रोला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रोला का केबिन काटकर बाहर निकाला गया. चालक को उपचार के लिए करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे उपचार के लिए हायर सेंटर पर रैफर किया है. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोला को बीच सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया है.

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि गैस गोदाम के पास मोड़ पर एक ट्रोला बीच सड़क में खराब हो गया. जो पिछले दो-तीन दिन से सड़क पर खड़ा हुआ था. चालक को गंभीर अवस्था में करौली जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां से उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है. 

यह पूरी घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है. जहां उत्तर प्रदेश के देवबंद निवासी जमील पुत्र मीर हसन उम्र 30 साल सिलिका रेता लेने सहारनपुर से करौली के कैलादेवी-सपोटरा क्षेत्र में स्थित खनन पर जा रहा था. जैसे ही ट्रोला गैस गोदाम के पास पहुंचा तो बीच सड़क खड़े दूसरे ट्रोला से जाकर टकरा गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोला का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया. सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राइंडर से केविन को काटकर चालक को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः गहलोत के इस करीबी ने बढ़ा दी मुश्किलें! अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठे धरने पर

follow on google news
follow on whatsapp