बीजेपी के सीनियर लीडर और राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है. उनके काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में ही टकरा गईं. यह हादसा सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर भाडौती पुलिस चौकी के सामने हुआ. इसमें किरोड़ीलाल मीणा के काफिले की तीनों कारें छतिग्रस्त हो गई हैं. हादसे के दौरान मंत्री किरोडीलाल मीणा (Minister Kirodilal Meena) की गाड़ी सबसे आगे चल रही थी. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. दरसल, कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने काफिले के साथ सवाई माधोपुर से लालसोट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने उनके काफिले की कारें एक डंपर को बचाने के चक्कर में आपस में टकरा गईं. गुरु पूर्णिमा पर सवाई माधोपुर आए थे किरोड़ी दरअसल, डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सवाई माधोपुर आये थे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह लालसोट की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मंत्री मीणा का एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहा था. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में किरोड़ीलाल मीणा की कार के पीछे उनके काफिले में चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.