Kota: प्लास्टिक की बंदूक लेकर घर में घुसा लुटेरा, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखकर हर कोई चौंक गया
Kota: शुक्रवार को दादाबाड़ी थाना इलाके में स्थित डिस्पेंसरी के पास रहने वाले डॉ रमेश चंद्र गुप्ता के घर एक बदमाश गन लेकर घुस गया.
ADVERTISEMENT

Kota: कोटा में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और उन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. अब तो लोग घरों के अंदर भी सुरक्षित नहीं रहे हैं. इस बात की तस्दीक कोटा में शुक्रवार को हुई वारदात कर रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को दादाबाड़ी थाना इलाके में स्थित डिस्पेंसरी के पास रहने वाले डॉ रमेश चंद्र गुप्ता के घर एक बदमाश गन लेकर घुस गया. उसने डॉक्टर की पत्नी तरुण लता की कनपटी पर गन तान दी, गोली मारने की धमकी देते हुए पैसे मांगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटे की बहू भी मौके पर पहुंची.बदमाश ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी. पैसे मांगे. इस दौरान बदमाश और दोनों महिलाओं के बीच छीना झपटी हुई. बदमाश की गन महिलाओं के हाथ लग गई. यह देखकर बदमाश मौके से भाग छूटा.
सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें बदमाश भागता हुआ नजर आ रहा है. बाद में जब देखा तो गन प्लास्टिक की नकली निकली. इस मामले की सूचना दादाबाड़ी थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. बदमाश की तलाश शहर भर में पुलिस करवा रही है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
कोटा दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश पाठक ने बताया, दादावाड़ी स्थित डॉक्टर के घर में खिलौना पिस्टल लेकर घुस गया और दो महिलाएं थी उनको धमका कर लूट की कोशिश की पर महिलाओं ने खिलौना पिस्टल छीन ली, भागते हुए बदमाश ने वहां पर उनका मोबाइल रखा था. वह ले गया. हमने सीसीटीवी फुटेज देखे हैं, जिसमें वह भागते हुए दिख रहा है, उसके आधार पर हम जांच कर रहे हैं.
देखें वीडियो: