राजस्थान के मोहित ने SSC CGL परीक्षा में किया ऑल इंडिया टॉप, CM गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात

अशोक शर्मा

SSC CGL Topper: भारतीय सेना में सूबेदार पद पर नियुक्त प्रभुलाल जाट के बेटे मोहित चौधरी ने SSC CGL परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करके पूरे राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30 हजार पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में देशभर के 36 […]

ADVERTISEMENT

राजस्थान के मोहित ने SSG CGL परीक्षा में किया ऑल इंडिया टॉप, CM गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात
राजस्थान के मोहित ने SSG CGL परीक्षा में किया ऑल इंडिया टॉप, CM गहलोत ने ट्वीट कर कही ये बात
social share
google news

SSC CGL Topper: भारतीय सेना में सूबेदार पद पर नियुक्त प्रभुलाल जाट के बेटे मोहित चौधरी ने SSC CGL परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करके पूरे राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30 हजार पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में देशभर के 36 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था.

गौरतलब है कि मोहित राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 10वीं और 12वीं नसीराबाद आर्मी स्कूल से पढ़ने के बाद उसने मेकेनिकल में बीटेक किया और साथ ही एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी. पहले प्रयास में वह इस परीक्षा में असफल रहे, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें...

मोहित चौधरी की इस सफलता पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम गहलोत ने लिखा- राजस्थान का अभिमान! राजस्थान के होनहार मोहित चौधरी ने SSC CGL परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश की मेधा का परचम पूरे देश में लहरा दिया है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए आपको बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.

पिछले एक साल में कोई शादी अटेंड नहीं की-
मोहित ने बताया कि सफल होने के लिए अपनी प्रिय चीजों का त्याग करना आवश्यक है. उसने पिछले 1 साल में अपने गांव को छोड़ दिया, किसी भी शादी विवाह को अटेंड नहीं किया और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी. उनकी सफलता में यह काफी मददगार रहा. मोहित का कहना है कि वह भविष्य में आरएएस व आईएएस की तैयारी करेंगे.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, 74 IAS के ट्रांसफर, नए जिलों में लगाए गए ओएसडी

    follow on google news
    follow on whatsapp