एल्विश यादव के सांप कांड में नया मोड, आरोपियों से मिले 20ml जहर की जयपुर में होगी जांच

शरत कुमार

Elvish yadav snake venom case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (elvish yadav) सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब इस केस में एक नया मोड सामने आया है. दरअसल, पुलिस को आरोपियों के पास से 20ml जहर बरामद हुआ था. […]

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव के सांप कांड में नया मोड, आरोपियों से मिले 20ml जहर की जयपुर में होगी जांच
एल्विश यादव के सांप कांड में नया मोड, आरोपियों से मिले 20ml जहर की जयपुर में होगी जांच
social share
google news

Elvish yadav snake venom case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (elvish yadav) सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब इस केस में एक नया मोड सामने आया है. दरअसल, पुलिस को आरोपियों के पास से 20ml जहर बरामद हुआ था. पुलिस ने उस स्नैक वेनम को लैब में टेस्ट के लिए भेजा है. अब उसकी जांच जयपुर के टॉक्सिकलोजी में हो रही है.

गौरतलब है कि ये जहर 3 नवंबर को 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के समय बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि पार्टी में सप्लाई करने के लिए इसे मंगवाया गया था. वहीं पांचों आरोपियों की कस्टडी मिलने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

रेड के दौरान 9 सांप और जहर हुआ था बरामद

दरअसल, पुलिस ने रेड के दौरान 9 सांप और जहर बरामद किया था. 9 सांपों में से 5 कोबरा सांप थे. इन सभी सांपों से जहर निकाला जा चुका था. अब पुलिस पूछताछ में पता लगाएगी कि ये लोग इन सांपों को कहां से लेकर आए और इनका जहर किसने निकाला. इसके आलावा पुलिस सपेरे राहुल और एल्विश यादव को भी आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

एल्विश यादव पर क्या हैं आरोप?

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में 3 नवंबर को वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने बैंक्वेट हॉल से 5 कोबरा समेत 9 सांप और 20ml जहर बरामद किया था.

यह भी पढ़ें...

जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा

एल्विश यादव के इस केस में पुलिस और वन विभाग जांच का दायरा लगातार बढ़ा रहा है. पुलिस ने जो जहर बरामद किया था उसकी जांच अब जयपुर की लैब में हो रही है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इस मामले में और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. FSL डायरेक्टर अजय शर्मा ने कहा है कि फिलहाल लैब में जांच हो रही है और सोमवार के बाद इसकी रिपोर्ट आएगी.

यह भी पढ़ें: जयपुर के गणपति प्लाजा पहुंचा आयकर विभाग, लॉकर्स से निकली नोटों की गडि्डयां

    follow on google news