'तुम बहुत खूबसूरत हो...', इंस्टा पर मैसेज आया, बातचीत के बाद दिल दे बैठी, लेकिन अब युवक की ये सच्चाई जान पछता रही महिला!

अजमेर की एक शादीशुदा महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत शुरू होती है. और यह सिलसिला पहले एक दूसरे की फोटो लाइक करने से शुरू हुआ.

girl
AI IMAGE
social share
google news

राजस्थान के अजमेर से एक शादीशुदा महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने दोस्ती करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और जब प्रेग्नेंट हो गई तो दवा देकर गर्भपात करवा दिया. अब इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर आरोपी युवक के खिलाफ के दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, अजमेर की एक शादीशुदा महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. इसी दौरान उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत शुरू होती है. और यह सिलसिला पहले एक दूसरे की फोटो लाइक करने से शुरू हुआ. अक्सर दोनों एक-दूसरे की फोटो पर लाइक-कमेंट करते थे. इसके बाद दोनों की इनबॉक्स में बातें शुरू होती है.

महिला ने रिपोर्ट में बताया, युवक उसकी खूबसूरती की खूब तारीफ करता था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है. दोनों फोन नंबर एक्सचेंज कर लेते हैं. इसके बाद दोनों के बीच रिश्ता आगे बढ़ता है. दोनों ने एक दूसरे को प्यार का इजहार भी कर दिया. इस बीच जब दोनों की अच्छी दोस्ती हो जाती है.

यह भी पढ़ें...

लिव-इन और प्रेग्नेंसी, फिर धोखा

इसके बाद महिला युवक पर विश्वास कर अपना घर छोड़कर युवक साथ साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने धोखे से उसे कुछ दवाएं दीं, जिससे उसका गर्भपात हो गया. इसके बाद युवक ने उससे बात करना बंद कर दिया और उसे अकेला छोड़ दिया.

जिसके बाद महिला ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दी. पीड़िता का कहना है कि इस धोखेबाज युवक ने उसकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद कर दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह युवक किसी और को भी अपना शिकार तो नहीं बना चुका.

    follow on google news