गहलोत सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने सचिन पायलट को लेकर किया ये बड़ा दावा
अनिरुद्ध सिंह ने कहा- 3 दिसंबर को क्या होगा इसका तो पता नहीं, लेकिन भाजपा की लहर है. पूरे 5 वर्ष अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए खराब कर दिए और विकास पर ध्यान नहीं दिया.
ADVERTISEMENT

Anirudh Singh’s big claim about Sachin Pilot: राजस्थान चुनाव (rajasthan election 2023) में मतदान के बाद सचिन पायलट (sachin pilot) को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है. भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे ने कहा कि फिलहाल बीजेपी की लहर है. वहीं सचिन पायलट को लेकर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सचिन पायलट सीएम बन गए होते तो आज ये हाल नहीं होता.
राजस्थान तक से बातचीत में अनिरुद्ध सिंह ने कहा- मैंने कभी भी किसी को नहीं कहा कि फिलहाल में विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. जब सभी लोग चुनाव लड़ने आएंगे तो फिर धरातल पर काम कौन करेगा. 3 दिसंबर को क्या होगा इसका तो पता नहीं, लेकिन भाजपा की लहर है. पूरे 5 वर्ष अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए खराब कर दिए और विकास पर ध्यान नहीं दिया.
अनिरुद्ध ने किसके लिए कहा- विनाश काले
अनिरुद्ध सिंह ने कहा- 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का जो हाल-बेहाल होगा वह नहीं होता और सरकार भी रिपीट हो सकती थी अगर सचिन पायलट यहां मुख्यमंत्री होते. कांग्रेस पार्टी की विनाश काले विपरीत बुद्धि है. आने वाली भाजपा सरकार का स्वागत करिए.
गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह का अपने पिता विश्वेन्द्र सिंह से कई वर्षों से झगड़ा चल रहा है. वह भाजपा को पसंद करते हैं. वहीं सचिन पायलट को वे अक्सर सीएम बनाने वकालत करते हैं.