Rajasthan Election: RLP ने 27 उम्मीदवारों को दिया टिकट, इन सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस को देंगे टक्कर
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है. कांग्रेस-बीजेपी (BJP-Congress Candidate List) ने मैदान में सभी उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी आरएलपी (RLP Candidate List) पार्टी ने भी एक के बाद एक चार सूचियां जारी कर दी. आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है. कांग्रेस-बीजेपी (BJP-Congress Candidate List) ने मैदान में सभी उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी आरएलपी (RLP Candidate List) पार्टी ने भी एक के बाद एक चार सूचियां जारी कर दी. आज नामांकन का आखिरी दिन है. ऐसे में प्रदेश में बड़ी संख्या में नामांकन भरे जाने की उम्मीदें हैं.
रविवार से लेकर आज सुबह तक आरएलपी ने अपनी 4 सूचियां जारी की. जिनमें 27 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
सातवीं सूची में शिव से डॉ जालम सिंह रावलोत, चौहटन से तरूण राय कागा, चौमूं से छुट्टन यादव, पचपदरा से थान सिंह राजपुरोहित, अलवर ग्रामीण से मुकेश कुमार खटीक, बांदीकुई से पकंज शर्मा, आम्बेर से विनोद जाट, पिलानी से रामस्वरूप सिंह मेघवाल, बस्सी से सुरेश मीणा, विद्याधर नगर से मोनिका चंदेल, नोहर से नारायण स्वामी, सिवाना से महेंद्र जैन, बाड़मेर से जोगाराम डूडी और रायसिंह नागर से दर्शनसिंह बावरी का नाम शामिल है,
यह भी पढ़ें...
वहीं आठवीं सूची में केवल एक प्रत्याशी का नाम शामिल है, जिसमें अलवर जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीटे से सुनिता मीना को टिकट दिया गया है.
नवीं सूची में सीकर से सीताराम नायक, बाड़ी से रंबो कुमारी गुर्जर, मांडलगढ़ से भैरूलाल गुर्जर, बेंगू से नरेश फौजी, झोटवाड़ा से जीवण राम सुंडा, उदयपुरवाटी से डॉ विकास गिल को टिकट दिया है.
दसवीं सूची में 6 नाम शामिल है, इनमें डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल, मकराना से अमरा राम चौधरी, पाली से डूंगर राम पटेल, निंबाहेड़ा से शंभुलाल जाट और अंता से करामत को प्रत्याशी बनाया गया है.