Rajasthan New Governor: राजस्थान को मिला नया राज्यपाल, देर रात नोटिफिकेशन जारी, जाने कौन हैं हरिभाई बागड़े?

राजस्थान तक

Rajasthan New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप नियुक्त किया है. इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए. अब हरिभाई बागड़े कलराज मिश्र की जगह लेंगे.

ADVERTISEMENT

Rajasthan New Governor
Rajasthan New Governor
social share
google news

Rajasthan New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप नियुक्त किया है. इस संबंध में शनिवार देर रात आदेश जारी किए गए. अब हरिभाई बागड़े कलराज मिश्र की जगह लेंगे. राजस्थान समेत कई राज्यों के राज्यपाल को बदला गया है. 

बीजेपी के दिग्गज नेता ओम प्रकाश माथुर को सिक्कम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के रूप में बनवारीलाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजस्थान के दिग्गज नेता रहे गुलाबचंद कटारिया को पंजाब का गवर्नर बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं. 

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ये नियुक्ति उनके संबंधित कार्यालय का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी. देश में कुल 9 राज्यों के राज्यपाल को नियुक्ति और प्रभार बदला गया है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं हरिभाई बागड़े

  • हरिभाऊ का जन्म औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था. 
  • महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन रहे है. 
  • हरिभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे है. 
  • हरिभाऊ को नाना नाम से भी जाना जाता है.
  • हरिभाऊ 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने. 
  • वह बेहद गरीब परिवार से आते हैं. आजीविका चलाने के लिए कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंब्री में अखबार भी बेचा. 
  • उनकी लोकप्रियता को देख बीजेपी ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया.
  • महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी रहे है.
  • उन्होंने औरंगाबाद स्थित अपने घर का नाम कृषि योग रखा. 

किन-किन प्रदेशों के राज्यपाल बदले गए

  • हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • संतोष कुमार गंगवार को झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • सी.एच. विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
  • सी.पी. राधाकृष्णन, तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ झारखंड के राज्यपाल, महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए.
  • गुलाब चंद कटारिया, असम के राज्यपाल, पंजाब के राज्यपाल नियुक्त किए गए और उन्हें चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.
  • सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है तथा उन्हें मणिपुर के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
     

    follow on google news
    follow on whatsapp