Rajasthan News: जयपुर को मिले नए पुलिस कमिश्नर एडीजी बीजू जॉर्ज जोसेफ
Biju George Joseph became police commissioner of Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब आते ही तबादलों का दौर जारी हो गया है. सोमवार को देर रात जारी आदेश के बाद जयपुर के पुलिस कमिश्नर की कमान और ADG बीजू जॉर्ज जोसेफ (adg biju george joseph) को सौंपा गया है. गृह विभाग ने 2 आईपीएस, 3 आईएएस […]
ADVERTISEMENT

Biju George Joseph became police commissioner of Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब आते ही तबादलों का दौर जारी हो गया है. सोमवार को देर रात जारी आदेश के बाद जयपुर के पुलिस कमिश्नर की कमान और ADG बीजू जॉर्ज जोसेफ (adg biju george joseph) को सौंपा गया है. गृह विभाग ने 2 आईपीएस, 3 आईएएस और 336 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है.
राज्य सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी रहे बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया है. विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) से पहले चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में ये बड़ा बदलाव हुआ है.
सोमवार देर रात जारी हुए आदेश में साढ़े चार साल से जयपुर पुलिस कमिश्नर (jaipur police commissioner) के पद पर रहे आईपीएस आनंद श्रीवास्तव (IPS Anand shrivastava) का तबादला कर उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज दिया गया है. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने की जिम्मेदारी आईपीएस आनंद श्रीवास्तव की होगी.
1995 बैच के IPS हैं बीजू जॉर्ज जोसफ
बीजू जॉर्ज जोसफ 1995 बैच के आईपीएस हैं. ये जुलाई 2020 से राजस्थान पुलिस मुख्यालय में एडीजी विजिलेंस में थे. इससे पहले 2011 से 2013 तक जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रहे. साथ ही मार्च 2013 से अगस्त 2013 तक 5 माह तक जोसफ कार्यवाहक कमिश्नर का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी रह चुके हैं तैनात
एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर रहे चुके हैं. यही वजह है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर की रेस में वह सबसे आगे थे. इसके आलावा एडीजी विजिलेंस रहते हुए उनके पास हर एक पुलिसकर्मियों का लेखा जोखा भी है. वो उनकी कार्यप्रणाली से भी वाकिफ हैं, जिससे उन्हें जयपुर कमिश्नरेट को चलाने का फायदा मिलेगा.
इनके भी हुए तबादले
राज्य सरकार ने 2 आईपीएस, 3 आईएएस और 336 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है. इनमें 3 आईएएस भानु प्रकाश को शासन सचिव गृह, सरवण कुमार को आयुक्त विभागीय जांच और उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है. इसके आलावा 336 RAS अधिकारियों के तबादलों में जयपुर जिला आबकारी अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार को लगाया गया है. वहीं गजेंद्र सिंह राठौड़ को राजस्व अपील अधिकारी मातादीन मीणा को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, जुगल किशोर को संयुक्त शासन सचिव UDH, अजीत सिंह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर, ब्रजेश कुमार को सचिव हाऊसिंग बोर्ड सहित अन्य RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: अगर आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP हार जाएगी ये 4 सीटें! हैरान कर देंगे सर्वे के नतीजे