Rajasthan: कांग्रेस के पूर्व विधायक का कथित अश्लील वीडियो वायरल, केस दर्ज , जानें पूरा मामला
Rajasthan: राजस्थान में बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन (Mevaram Jain Viral Video) और 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 के खिलाफ दर्ज पॉक्सो के मामले में दो वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन (Mevaram Jain Viral Video) और 2 पुलिस अधिकारियों समेत 9 के खिलाफ पॉक्सो में केस दर्ज किया गया है. कथित रूप से मामले में जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन वीडियो में दिखने वाला शख्स पूर्व विधायक मेवाराम जैन है. इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि राजस्थान तक इन वीडियो/ फोटोज की पुष्टि नहीं करता है.
शुक्रवार दोपहर बाद से जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई दंग रह गया. दावा है कि वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति बाड़मेर का पूर्व विधायक मेवाराम जैन है. हालांकि, अधिकारियों ने इन वीडियो पर बोलने से साफ इनकार कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई वीडियो नहीं आया है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद भी कुछ कह पाएंगे.
पीड़िता के कोर्ट में हो चुके बयान
इस पूरे मामले को लेकर पूर्व विधायक को मेवाराम जैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी संपर्क नहीं हो पाया. वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में कोर्ट में पीड़िता के बयान हो चुके हैं. शुक्रवार को भी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है. पुलिस ने जांच कहां तक पहुंची है. इसके बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया है.
यह भी पढ़ें...
क्या है मामला
रेप पीड़िता ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में पेश की रिपोर्ट बताया है कि आरोपी रामस्वरूप और जैन ने मेरा बलात्कार किया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें की. वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला के खिलाफ पूर्व में रामस्वरूप ने बाड़मेर के कोतवाली थाने में महिला द्वारा ब्लैकमेल कर लाखों रुपए मांगने का आरोप लगाया है. जोधपुर में दर्ज मामले में पीड़िता ने बाड़मेर के दो पुलिस अधिकारियों समेत 7 के खिलाफ झूठे केस में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वीडियो वायरल होने के बाद में बाड़मेर x पर जबरदस्त तरीके से ट्रेड करने लगा है. लोगों ने इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शर्मसार करने वाली घटना है.
विधायक ने चुनाव में लगाया था ब्लैकमेल का आरोप
विधानसभा चुनाव के दौरान मेवाराम जैन ने फोटो वायरल होने पर बयान दिया था कि मुझे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है और लगातार कांग्रेस की टिकट पर तीन चुनाव जीतने के बाद चौथा चुनाव 2023 में मेवाराम जैन बीजेपी से बागी निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर प्रियंका चौधरी से चुनाव हार गए थे.