राजस्थान रोडवेज बस किराए में भारी बढ़ोतरी, जयपुर से दिल्ली के बीच देना होगा इतना किराया!
Rajasthan Roadways Bus Fare increase: राजस्थान रोडवेज बसों का सफर अब मंहगा हो गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बस किराए में 10% से अधिक की वृद्धि की है.बढ़ी हुई कीमते मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Roadways Bus Fare increase: राजस्थान रोडवेज बसों का सफर अब मंहगा हो गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने बस किराए में 10% से अधिक की वृद्धि की है.बढ़ी हुई कीमते मंगलवार मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है. ये किराया राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बस में बढ़ाया गया है. यह बढ़ोतरी साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, डीलक्स, वातानुकूलित (AC), और सुपर लग्जरी बसों पर लागू होगी.
सभी श्रेणियों में किराया बढ़ा
रोडवेज ने सभी बस श्रेणियों में प्रति किलोमीटर किराए में 10 से 20 पैसे की वृद्धि की है. RSRTC की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने बताया कि यह निर्णय सरकार के निर्देशों के अनुसार लिया गया है.
शुभ्रा सिंह ने बताया, "औसतन 10% किराए में वृद्धि की गई है ताकि परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके."
कितना किराया बढ़ा!
नई किराया दरें (प्रति किलोमीटर, प्रति यात्री)
यह भी पढ़ें...
बसों की श्रेणी | कितना किराया बढ़ा |
साधारण बस | 1.00 रुपए |
एक्सप्रेस/मेल सेवा | 1.00 रुपए |
सेमी डीलक्स | 1.10 रुपए |
डीलक्स (नॉन-AC) | 1.25 रुपए |
वातानुकूलित (AC) | 1.80 रुपए |
सुपर लग्जरी (AC) | 2.10 रुपए |
दिल्ली से जयपुर के बीच कितना किराया होगा?
जो लोग दिल्ली से जयपुर के बीच की बीच यात्रा करते हैं अब उनको जेब और ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि अब इस रूट पर आपको पहले की मुताबिक 50 से 80 रुपए अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं.
- जयपुर-दिल्ली वॉल्वो: पुराना किराया 790 रुपए से बढ़कर अब 870 रुपए हो गया है.
- एसी डीलक्स (एक्सप्रेस-वे रूट): 640 रुपए से बढ़कर 707 रुपए हो गया है.
साधारण, एक्सप्रेस, और डीलक्स बसों के किराए में भी 10% की बढ़ोतरी हुई है. न्यूनतम 5 किलोमीटर की यात्रा के लिए वयस्क यात्रियों से 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया लिया जाएगा.
अतिरिक्त शुल्क में कोई बदलाव नहीं
रोडवेज की ओर से जानकारी दी गई कि किराए में बढ़ोतरी के बावजूद अतिरिक्त शुल्क (अधिभार) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये शुल्क पहले की तरह ही रहेंगे और राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर लागू होंगे.