राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भंवरी कांड में है आरोपी

अशोक शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन (ADG Crime Dinesh MN) के निर्देशन में जोधपुर ग्रामीण (Jodhpur) जिले से एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई (Vishnaram Vishnoi) को गिरफ्तार किया है. जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई […]

ADVERTISEMENT

राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भंवरी देवी कांड में आरोपी
राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भंवरी देवी कांड में आरोपी
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एडीजी क्राइम दिनेश एमएन (ADG Crime Dinesh MN) के निर्देशन में जोधपुर ग्रामीण (Jodhpur) जिले से एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई (Vishnaram Vishnoi) को गिरफ्तार किया है. जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई अपने मित्र के परिवारिक शादी समारोह में शामिल होने पीलवा जा रहा था. उसी दौरान जोधपुर पुलिस को इनपुट मिले, जिसके बाद टीम बनाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

फलोदी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के सुपरविजन में एक टीम गठित कर दयाकोर के पास पुलिस टीम को देख बिशनाराम ने भागने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान वह गिर गया था. इसके चलते पांव में फ्रेक्चर हो गया है, जहां से उसे लोहावट अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.

60 से ज्यादा मामलों में फरार था आरोपी

विशनाराम जोधपुर पुलिस पर हमले और एनडीपीएस के तकरीबन 60 से ज्यादा मामलों में वांछित था, वहीं इसी साल लोहावट क्षेत्र में 20 जून को विशनाराम पुलिस के हाथ आते-आते बच गया था. पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागा था. हालांकि तब पुलिस ने उसके ड्राइवर को पकड़ लिया. उस दिन पुलिस ने कुल 12 राउंड फायर किए थे. इस दौरान विशनाराम गाड़ी छोड़कर भाग गया था. उसका ड्राइवर श्रवण भी भागते हुए गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ा था.

यह भी पढ़ें...

बहुचर्चित भंवरी देवी मामले में भी आरोपी है विशनाराम 

हिस्ट्रीशीटर विशनाराम प्रदेश के बहुचर्चित भंवरी देवी मामले में भी आरोपी है. इस प्रकरण में वह 10 साल तक न्यायिक हिरासत में रह चुका है. जमानत के बाद 2021 में गिलाकोर गांव में एक शादी में विशनाराम का राजू मांजू से झगड़ा हुआ था. उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी लेकिन वह हाथ नही आ रहा था. इसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था. पुलिस देर रात एंबुलेंस से एमडीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहा ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रही है. हॉस्पिटल में पूरे मामले को एएसपी नवाब खां मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने हॉस्पिटल को छावनी में तब्दील कर दिया है.

शेखावत का गहलोत पर जुबानी वार, सीएम से बोले- जोधपुर को अपना गृहनगर नहीं कहना चाहिए

    follow on google news