Rajasthan Politics: राजस्थान में आज चुनाव हो जाए तो BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? राहुल के करीबी नेता ने बताया आंकड़ा
Rajasthan Politics:राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रर्दशन देखने को मिला. प्रदेश में इंडिया एलाइंस ने 25 सीटों में 11 सीटों पर कब्जा किया. अब फिर से प्रदेश में चुनाव हो जाए तो यह स्थिति कैसी होगी.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics:राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रर्दशन देखने को मिला. प्रदेश में इंडिया एलाइंस ने 25 सीटों में 11 सीटों पर कब्जा किया. अब फिर से प्रदेश में चुनाव हो जाए तो यह स्थिति कैसी होगी..इस पर राहुल गांधी के करीबी नेता और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र ने बयान दिया है. इस सवाल का जवाब देते हुए भंवर जितेंद्र ने कहा कि राजस्थान में आज चुनाव हो जाए तो भाजपा की 20 सीट भी नहीं आएंगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अलवर के पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह ने राजस्थान के हालात पर चिंता जताते हुए कहा की प्रदेश के हालात खराब हैं. सरकार कौन चला रहा है पता नहीं. मंत्रियों की नहीं चल रही है व अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. इन हालातो में अगर आज राजस्थान में चुनाव हो जाए तो भाजपा की 20 सीट भी नहीं आएगी. उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा घमंड और अहंकार में चूर है, इसलिए यह लोग किसी की नहीं सुनते हैं,
मंत्रियों की सरकार में नहीं चल रही
जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी फेल हो चुकी है. मंत्रियों की सरकार में नहीं चल रही है. अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. यह सरकार केवल बातों की सरकार रह गई है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन बिगड़ चुकी है, मंत्री व नेता नहीं जानते कि सरकार कैसे चलती है. प्रदेश के अंदर जो हालात है, उससे लोग परेशान हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है. प्रदेश में सफाई की व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अशोक गहलोत सरकार के दौरान जो योजनाएं शुरू की गई थी. उन योजनाओं को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है. ऐसे में अगर आज राजस्थान में चुनाव हो जाए, तो भाजपा को 20 सीट भी नहीं मिले.
यह भी पढ़ें...
डबल इंजन सरकार पर तंज
जितेंद्र सिंह ने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है उसके बाद भी प्रदेश के हालात खराब है. सफाई व्यवस्था फेल हो चुकी है, वाल्मीकि समाज के साथ गलत हो रहा है. अलवर में पार्षद खुद ठेकेदार बन चुके हैं, नेता के मंत्रियों की इच्छा शक्ति की कमी है.